David Bedingham : भारत के लिए पिछले साल 2023 के अंत में होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान एक अफ्रीकी ओपनर बल्लेबाज सिरदर्द बन गया था. अपनी टेस्ट डेब्यू पारी में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका के डेविड बेडिंगम ने 56 रनों की दमदार पारी खेली थी. अब इसी खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका -ए के लिए खेलते हुए श्रीलंका ए के खिलाफ 188 रनों की तूफानी पारी खेली और 198 मिनट में साउथ अफ्रीका को अंतिम वनडे मैच में पांच विकेट से जीत दिला दी.
टीम इंडिया का सिरदर्द बने ओपनर ने वनडे मैच में तूफान ला दिया, छ्क्कों की बारिश कर ठोक डाले 188 रन, 198 मिनट में दिला दी जीत
David Bedingham : भारत के लिए पिछले साल 2023 के साउथ अफ्रीका दौरे पर सिरदर्द बनने वाले बैटर ने 188 रनों की पारी से श्रीलंका के सामने टीम को जिताया मैच.

Shubham Pandey
अपडेट:

श्रीलंका ए के खिलाफ मैच के दौरान शॉट खेलते साउथ अफ्रीका के डेविड बेडिंगम