टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर होने पर ओपनिंग बैटर का छलका दर्द, कहा - पिता को हार्ट अटैक आया तो...

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर होने पर ओपनिंग बैटर का छलका दर्द, कहा - पिता को हार्ट अटैक आया तो...
शेफाली वर्मा

Highlights:

Shafali Verma : शेफाली वर्मा का छलका दर्द

Shafali Verma : टीम इंडिया से बाहर चल रही हैं शेफाली वर्मा

Shafali Verma : घरेलू क्रिकेट में गरजा शेफाली का बल्ला

Women Team India, Shafali Verma : स्मृति मांधना की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने आयरलैंड की महिला टीम का अपने घर में खेली जाने वाली वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. वहीं महिला टीम इंडिया से बाहर चलने वाली विस्फोटक सलामी बैटर शेफाली वर्मा ने अब चौंकाने वाला खुलासा किया है. शेफाली ने बताया कि जब उनको टीम से बाहर किया गया तो वो ये बात अपने पिता संजीव वर्मा को भी नहीं बता सकी थी. शेफाली को पिछले साल नवंबर माह में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने वाली महिला टीम इंडिया में जगह नहीं मिली और तबसे वह बाहर चल रही हैं. 

शेफाली वर्मा ने क्या कहा ?

घरेलू क्रिकेट में महिला वनडे चैलेंजर्स ट्रॉफी के फाइनल में खेलने वाली शेफाली वर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में टीम इंडिया से बाहर होने वाले समय को लेकर कहा, 

इस चीज से उबर पाना आसान नहीं है, क्योंकि टीम से बाहर किए जाने से करीब दो दिन पहले मेरे पिता को दिल का दौरा पड़ा था. मैंने उनसे ये खबर तब तक छिपाई जब तक कि वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो गए. वो उस समय अस्पताल में थे. मैंने उन्हें एक हफ्ते बाद इस बात की जानकारी दी. 


शेफाली के पिता ने की मदद 

हरियाणा से आने वाली 20 साल की शेफाली वर्मा ने विस्फोटक सलामी बैटर के रूप के अपनी पहचान बनाई. लेकिन साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने के बाद वह पिछले कई सालों से महिला टीम इंडिया की एक प्रमुख बैटर रहीं लेकिन खामोश बल्ले के चलते उनको पिछले साल होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर कर दिया गया. अब शेफाली ने भी वापसी की ठान ली है और उन्होंने आगे अपनी बैटिंग को लेकर कहा,  

कभी-कभी हम अपनी ताकत भूल जाते हैं लेकिन पिता सब कुछ याद रखते हैं. उन्होंने मुझे बचपन के वर्कआउट और अभ्यास की याद दिलाई और मुझे भी वैसा ही करने में मदद की. जब मैंने शुरुआत की थी, तो हमारे पास नॉकिंग ड्रिल्स (ऑन-ड्राइव, स्ट्रेट ड्राइव) थी और  मैंने यही काम किया. ये मेरी ताकतें हैं और कभी-कभी आपको उन पर काम करने की ज़रूरत होती है ताकि आपको याद रहे कि आप उनमें कितने अच्छे हैं.

वनडे वर्ल्ड कप वाली टीम में जगह बनाना चाहेंगी शेफाली 


शेफाली की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया से बाहर होने के बाद बल्ले से धमाल मचाया. शेफाली ने दो घरेलू टूर्नामेंट खेले और 12 मैचों में 527 व 414 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और पांच अर्द्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने 152.31 और 145.26 की स्ट्राइक-रेट से बल्लेबाजी की है, जिससे उन्होंने फिर से खुद को साबित कर दिया है और नौ महीने बाद भारत में ही होने वाले आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 वाली टीम इंडिया में हर हाल में जगह बनाना चाहेंगी.

भी पढ़ें: 

भारतीय टीम ने रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी, 435 रन बनाने के बाद आयरलैंड को 131 रन पर किया ढेर, 304 रन से दर्ज की अब तक की सबसे बड़ी जीत

'न उसके पास टैटू है और न ही वो फैंसी कपड़े पहनता है', हरभजन सिंह ने BCCI पर निकाला अपना गुस्सा, बोले- इस बल्लेबाज के लिए अलग नियम हैं क्या