IND vs PAK : पाकिस्तान की सरजमीं पर जहां अगले साल फरवरी माह में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है. इससे पहले दिसंबर माह में पाकिस्तान में ब्लाइंड टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना था. इसके लिए ब्लाइंड टीम इंडिया को पाकिस्तान जाना था. लेकिन भारत के विदेश मंत्रालय ने अब क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ़ फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (सीएबीआई) को अपनी टीम पाकिस्तान भेजने के लिए मना कर दिया है. जिससे अब भारत ब्लाइंड टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान नहीं जा सकेगा.
जनरल सेक्रेटरी ने दी बड़ी अपडेट
भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (सीएबीआई) के जनरल सेक्रेटरी सैलेन्द्र यादव ने कहा,
हम 20 से 25 दिन से पाकिस्तान जाने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन जब मैंने विदेश मंत्रालय से काफी दिनों तक इंतजार करने के बाद इसके बारे में बातचीत की तो उन्होंने साफ़ तौरपर कह दिया कि आपको मंजूरी नहीं मिलेगी और आप अपना टूर्नामेंट कैंसिल कर सकते हैं. इसकी आधिकारी जानकारी आपको कुछ दिनों में मिल जाएगी.
4 टीमें हुईं बाहर
जनरल सेक्रेटरी सैलेन्द्र यादव ने आगे कहा,
भारत के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम भी पाकिस्तान नहीं जा रही हैं. ऐसे में भारत चौथा देश बन गया है जो इस टूर्नामेंट से बाहर हुआ है. मैं सरकार के फैसले के साथ हूं लेकिन ये आफी दुखद भी है कि क्रिकेट के मैदान में दोनों देशों के मैच को काफी लोग पसंद करते हैं.
पहली बार पाकिस्तान में होगा ये टूर्नामेंट
बता दें कि ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज पाकिस्तान में पहली बार होगा. पाकिस्तान की मेजबानी में ये वर्ल्ड कप 23 नवंबर से तीन दिसंबर तक खेला जाना है. जिसमें पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल और अफगानिस्तान जैसे देश की टीमें ही बी भाग लेंगी. भारत ने पिछली बार इस खिताब पर कब्जा जमाया था और अगर वह पाकिस्तान जाती तो ख़िताब का बचाव करने उतरती. ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच लाहौर और मुल्तान में खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें :-