टीम इंडिया ने महज 17 गेंदो में 10 विकेट के बड़े अंतर से विमंस अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप का मैच जीत लिया. वैष्णवी शर्मा के ऐतिहासिक प्रदर्शन के दम पर टीम में इस टूर्नामेंट में अपना लगातार दूसरा मैच जीत लिया है. दो मैचों में चार पॉइंट्स में साथ भारतीय टीम ग्रुप ए में टॉप पर बरकरार है. भारत ने मेजबान मलेशिया को 103 गेंद रहते 10 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम की इस शानदार जीत की असली स्टार वैष्णवी रहीं, जिन्होंने इस मुकाबले हैट्रिक समेत पांच रन पर पांच विकेट लिए. वो इस टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन गई हैं.
टूर्नामेंट के 16वें मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान मलेशिया ने वैष्णवी के सामने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 14.3 ओवर में 31 रन पर ऑलआउट हो गई. मलेशिया के बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 20 रन ही बनाए. बाकी स्कोर में 11 रन नो बॉल और वाइड बॉल से जुड़े. मलेशिया के लिए सबसे जयादा पांच रन ओपनर नूर आलिया बिनती मोहम्मद हैरून और नजातुल हिदायत हुस्ना बिनती रजाली ने बनाए. चार बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल पाए. वैष्णवी ने पांच में दो बल्लेबाजों को एलबीडब्ल्यू किया, जबकि दो बल्लेबाजों को बोल्ड किया.
तीसरे ओवर में जीता भारत
मलेशिया के दिए 32 रन के टारगेट को भारत ने बिना विकेट गंवाए 2.5 ओवर में हासिल कर लिया. ओपनर गोंगाडी त्रिशा ने 12 गेंदों में नॉटआउट 27 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके लगाए. जबकि जी कमलिनी ने 5 गेंदों में चार रन बनाए.
भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले ग्रुप ए में भारत ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराया. दो बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया की नेट रनरेट भी सबसे ज्यादा है. श्रीलंका के बराबर चार अंक होने के बावजूद टीम इंडिया बेहतर रनरेट के कारण ग्रुप में टॉप पर है. भारत का नेट रनरेट 9.148 है.
ये भी पढ़ें-