Sports News 25 फरवरी: जुरेल और कुलदीप की बदौलत भारत की पहली पारी 307 रन पर ढेर, RCB की WPL में जीत के साथ जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें

Sports News 25 फरवरी:  जुरेल और कुलदीप की बदौलत भारत की पहली पारी 307 रन पर ढेर, RCB की WPL में जीत के साथ जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें
ध्रुव जुरेल और स्मृति मांधना

Highlights:

IND vs ENG: टीम इंडिया की पहली पारी 307 रन पर ढेर हो गई

IND vs ENG: भारत की तरफ से ध्रुव जुरेल का सबसे अहम योगदान रहा और इस बल्लेबाज ने 90 रन ठोके

Sports Tak Top Trending Sports News 25 february: भारत की पहली पारी 307 रन पर ढेर हो गई. टीम इंडिया के निचले क्रम के बल्लेबाज यानी की ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव की मजबूत साझेदारी के दम पर टीम इंडिया इस स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. कुलदीप यादव ने 131 गेंद पर 38 रन बनाए. वहीं ध्रुव जुरेल ने 149 गेंद पर 90 रन ठोके लेकिन वो अपने शतक से चूक गए. वहीं शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. इसके अलावा वीमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ अपना पहला मुकाबला 2 रन से जीत लिया.

चलिए जानते हैं 25 फरवरी 2024 की टॉप 10 ट्रेंडिंग खेल की खबरें और स्पोर्ट्स राउंडअप:

Team India 307 रन पर ढेर


भारतीय क्रिकेट टीम रांची टेस्ट की पहली पारी में 307 रन पर सिमट गई. चौथे टेस्ट के तीसरे दिन लंच से पहले ध्रुव जुरेल (90) और कुलदीप यादव (28) की अहम पारियों के बूते टीम इंडिया ने 300 रन का आंकड़ा पार किया लेकिन इंग्लैंड ने 46 रन की बढ़त ले ली. उसकी तरफ से दूसरा ही टेस्ट खेल रहे शोएब बशीर ने पांच विकेट लिए. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहली बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया.

 

Shoaib Bashir का कमाल


इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर ने नया इतिहास बना दिया है. बशीर ने भारत के खिलाफ 5 विकेट लेकर कमाल कर दिया. इस बल्लेबाज ने पहली बार अपने करियर में 5 विकेट ले लिए हैं. ऐसे में वो अब भारत में 5 विकेट हॉल लेने वाले दुनिया के दूसरे सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं.

 

Rajasthan रॉयल्स का होम ग्राउंड हुआ सील

 

इंडियन प्रीमियर लीग मैचों की मेजबानी से एक महीने पहले सवाई मान सिंह स्टेडियम को राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल ने सील कर दिया है. इसमें दावा किया गया है कि राज्य क्रिकेट निकाय ने बकाया भुगतान सहित अपनी बाकी चीजों की पेमेंट नहीं की है. स्टेडियम के साथ-साथ राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) कार्यालय और उसकी एकेडमी को भी सील कर दिया गया.

 

Srilanka के कप्तान पर बैन


आईसीसी ने शनिवार 24 फरवरी को श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को दो मैचों के लिए बैन कर दिया. हसरंगा को बुधवार को दांबुला में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच के दौरान ऑन-फील्ड अंपायर के साथ दुर्व्यवहार करने का दोषी पाया गया था. यह घटना मैच के बाद की है जब हसरंगा नो-बॉल को लेकर अंपायर लिंडन हैनिबल से भिड़ गए.

 

Cameraman का निधन


वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) के दूसरे सीजन का आगा 23 फरवरी को हो चुका है. लेकिन डब्ल्यूपीएल के दौरान पहले दिन ही कैमरामैन के पद पर काम करने वाले शख्स की अचानक मौत हो गई. जिसको लेकर बेंगलुरु में होने वाले डब्ल्यूपीएल से लेकर रांची टेस्ट मैच तक मातम पसरा रहा और भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच में कैमरामैन ने काली पट्टी बांधकर शोक भी जताया. क्रिकेट की दुनिया के वरिष्ठ कैमरापर्सन कमलनादिमुथु तिरुवल्लुवन उर्फ़ थिरू नाम से जाने वाले कैमरापर्सन की मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मैच में काम करने के बाद अचानक मौत हो गई.

 

WPL में आरसीबी की जीत


वीमेंस प्रीमियर लीग के 2024 सीजन के दूसरे मैच में स्मृति मांधना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वॉरियर्ज को रोमांचक मैच में दो रन से हराया. आरसीबी के लिए एस. मेघना ने 53 तो रिचा घोष ने 62 रनों की पारी खेली. जिससे उसने यूपी को 158 रनों का चेज दिया. इसके जवाब में यूपी की तरफ से ग्रेस हारिस (38) और श्वेता सहरावत (31) ने अहम पारी खेली लेकिन अंत में जब मैच एक गेंद और पांच रन के रोमांचक मोड़ पर पहुंचा तो दीप्ति शर्मा छक्का नहीं लगा सकी और उनकी टीम को दो रन से हार का सामना करना पड़ा. वहीं आरसीबी के लिए शोभना आशा ने 5 विकेट चटकाए.

 

Indian बल्लेबाजों का वर्ल्ड रिकॉर्ड


भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में दनादन छक्के लगाए. जिसके चलते टेस्ट क्रिकेट के 100 से अधिक सालों के पुराने इतिहास में एक टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे अधिक छक्के लगने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना गया है. भारत और इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज में टीम इंडिया के युवा ओपनर बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल कातिलाना फॉर्म में चल रहे हैं. यशस्वी ने जहां दो टेस्ट मैचों में लगातार दो दोहरे शतक जड़े. वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में भी उनका अहम योगदान रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन तक ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना गया. इस सीरीज में अभी तक 75 से अधिक छक्के लग चुके हैं. जो कि अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

 

AUS ने न्यूजीलैंड का किया सफाया


टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीत ली है. तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने DLS नियम के तहत न्यूजीलैंड को 27 रन से हराकर सीरीज व्हाइटवॉश कर दिया.

 

Jack लीच की होगी सर्जरी


इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर जैक लीच फिलहाल घुटने की चोट के चलते टीम से बाहर हैं. भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में वो इंग्लैंड का हिस्सा थे. लेकिन अब इस खिलाड़ी की सर्जरी होगी. पहले टेस्ट में लीच ने 36 ओवर फेंके थे और 2 विकेट लिए थे.

 

ये भी पढ़ें:

Dhruv Jurel ने पहली टेस्ट फिफ्टी ठोकने के बाद किया सैल्यूट सेलिब्रेशन, जानिए इसका कारगिल जंग से कनेक्शन

PSL 2024: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाकिस्तान की मुसीबत बढ़ी, टीम का सबसे धाकड़ गेंदबाज हुआ चोटिल, सपोर्ट के साथ मैदान से जाना पड़ा बाहर

IND vs ENG: ध्रुव जुरेल शतक से चूके पर भारत को कराया 300 पार, कुलदीप यादव भी बैटिंग में चमके, शोएब बशीर के पंजे से इंग्लैंड आगे