भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 में हार्टब्रेक का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया के सामने मुकाबला नहीं कर पाई थी और 12 साल बाद खिताब जीतने का मौका हाथ से निकल गया. वर्ल्ड कप फाइनल में ट्रेविस हेड ने शतक लगाते हुए भारत का सपना तोड़ा था. लेकिन इस पारी से पहले उन्होंने फील्डिंग में कमाल किया था और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक जबरदस्त कैच लिया था. उन्होंने कवर्स में पीछे की तरफ दौड़ते हुए यह कैच लिया और तूफानी बैटिंग कर रहे रोहित को ड्रेसिंग रूम में जाने को मजबूर कर दिया. इसके बाद टीम इंडिया के रन थम गए. स्पोर्ट्स तक के बातचीत में ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि भारत अलग हटकर खेलने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली.
रोहित का विकेट 10वें ओवर में गिरा था तब भारत का स्कोर 76 रन था. तब भारत की रन रेट आठ के आसपास थी. लेकिन फिर रन सूख गए और अगले 40 ओवर में भारतीय बल्लेबाज केवल चार चौके लगा पाए. बड़ी मुश्किल से टीम 240 के स्कोर तक पहुंची. हेड ने बताया,
मुझे लगता है कि विकेट धीमा था इसलिए जो कुछ भी खेल हुआ या प्लानिंग सामने आई उसमें हमें एक्जीक्यूशन सही से करना था. हमने जबरदस्त बैटिंग की और मुझे लगता है कि भारत ने अलग हटकर खेल खेला. मुझे लगता है कि वे हालात के हिसाब से ढल रहे थे और ऐसे स्कोर तक पहुंचना चाह रहे थे जिससे मुकाबला किया जा सके. मुझे लगता है कि आखिर में वे ऐसे स्कोर तक पहुंच गए जो अच्छा था. लेकिन रात में विकेट ने अलग खेल दिखाया जिसकी हमें उम्मीद थी.
हेड ने खेली 137 रन की पारी
हेड ने वर्ल्ड कप फाइनल में 15 चौकों व चार छक्कों से 137 रन की पारी खेली थी. उन्होंने 47 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद मार्नुस लाबुशेन के साथ 192 रन की साझेदारी की थी. इससे ऑस्ट्रेलिया ने सात ओवर बाकी रहते छह विकेट से मैच जीत लिया था.
ये भी पढे़ं
बड़ी खबर: शाहरुख खान KKR की जीत के बाद बीमार पड़े, अस्पताल में कराए गए भर्ती
T20 World Cup 2024 से पहले इस टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार क्रिकेटर को नहीं मिला अमेरिका का वीजा, लंबे समय बाद टीम में मिली थी एंट्री