अंडर-19 एशिया कप 2025 का ग्रुप स्टेज खत्म हो गया है और चारों सेमीफाइनलिस्ट तय हो गए हैं. भारत और पाकिस्तान की टीम ने ग्रुप ए से क्वालीफाइ किया, जबकि बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम ने ग्रुप बी से सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारतीय टीम ग्रुप ए में टॉप पर रही. ऐसे में सेमीफाइनल में उसका मुकाबला ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली श्रीलंका टीम से होगा. वहीं ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली पाकिस्तानी टीम का सेमीफाइनल में मुकाबला ग्रुप बी की टॉपर बांग्लादेश से होगा. दोनों सेमीफाइनल 19 दिसंबर को खेले जाएंगे.
चारों सेमीफाइनलिस्ट का सफर
भारत ने अपने सभी तीनों ग्रुप मैच जीते और छह अंक के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारत ने यूएई को 234 रन, पाकिस्तान को 90 रन और मलेशिया को 315 रन से हराया था. वहीं पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में तीन में से दो मैच जीते और चार अंक हासिल किए. ग्रुप बी की बात करें तो बांग्लादेश की टीम तीनों मैच जीतकर छह अंक के साथ टॉप पर रही. जबकि श्रीलंका ने तीन में से दो मैच जीते. उसे ग्रुप में एकमात्र हार बांग्लादेश के हाथों मिली.
Live streaming डिटेल्स
अंडर- 19 एशिया कप का सेमीफाइनल किन टीमों के बीच खेला जाएगा?
भारत और श्रीलंका के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम आमने- सामने होगी.
अंडर- 19 एशिया कप के दोनों सेमीफाइनल का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
भारत श्रीलंका और बांग्लादेश पाकिस्तान के बीच दोनों सेमीफाइनल का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है.
अंडर 19 एशिया कप के सेमीफाइनल्स की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
अंडर- 19 एशिया कप के सेमीफाइनल्स की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर होगी.

