Sports Budget : खेल जगत को बजट में मिली 3442.32 करोड़ रुपये की सौगात, 2024 पेरिस ओलिंपिक पर पूरा ध्यान

Sports Budget : खेल जगत को बजट में मिली 3442.32 करोड़ रुपये की सौगात, 2024 पेरिस ओलिंपिक पर पूरा ध्यान
दौड़ की शुरुआत करते धावक (प्रतीतात्मक इमेज)

Story Highlights:

Sports Budget 2024-25 : खेल मंत्रालय के बजट में हुआ इजाफाSports Budget 2024-25 : पिछले साल की तुलना में बढ़े 45.36 करोड़

Sports Budget 2024-25 : खेल मंत्रालय को गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट में 3,442.32 करोड़ रुपये आवंटित किए गए, जिसमें पिछले साल की तुलना में 45.36 करोड़ रुपये का इजाफा किया गया. पिछले बजट में खेल मंत्रालय को 3,396.96 करोड़ रुपये आवंटित हुए थे. इस 2024-25 वित्तीय वर्ष के दौरान देश का मुख्य ध्यान पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने वाले ओलिंपिक खेल पर लगा होगा.

खेलों इंडिया को मिले 900 करोड़ रुपये 


खेलों इंडिया को पिछले बजट में 20 करोड़ रुपये का इजाफा कर 900 करोड़ रुपये आवंटित किए गए. राष्ट्रीय शिविर आयोजित करने वाले, खिलाड़ियों को बुनियादी ढांचा और उपकरण मुहैया कराने वाले और कोचों की नियुक्ति के अलावा अन्य काम करने वाले भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के बजट में पिछले साल की तुलना में 26.83 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई, जिससे अब यह 795.77 करोड़ रुपये का होगा.

राष्ट्रीय खेल महासंघों को भी फायदा 


राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) के 2023-24 के 325 करोड़ रूपये बजट में इस दफा 15 करोड़ रुपये का इजाफा किया गया. राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) को इस अंतरिम बजट में 22.30 करोड़ रुपये आवंटित किये गये जो 2023-24 वित्तीय वर्ष में 21.73 करोड़ रुपये का था.

 

खिलाड़ियों के भत्ते के बजट में घटोतरी 


खिलाड़ियों को मिलने वाले भत्ते के बजट में काफी घटोतरी की गई जो 84 करोड़ रूपये से 39 करोड़ रुपये कर दिया गया. राष्ट्रीय खेल विकास कोष के बजट में भी कटौती की गई जिसे 46 करोड़ रुपये से घटाकर 18 करोड़ रुपये कर दिया गया. पिछले बजट में राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 15 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे जिसे अब 0.01 करोड़ रुपये कर दिया गया क्योंकि इस वर्ष इनका आयोजन नहीं किया जाएगा.

 

ये भी पढ़ें :- 

Rishabh Pant Interview: कार जलकर राख होने से लेकर जान बचाने वाले दो शख्स और डॉक्टर से हुई वो बातचीत... ऋषभ पंत ने सब बता दिया

बड़ी खबर: भारत को दोहरा झटका! जडेजा और शमी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हो सकते हैं बाहर, जानिए नई अपडेट

India A vs England Lions : मैथ्यू पॉट्स के कहर से 192 पर सिमटी इंडिया, इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन कसा शिकंजा