IPL नीलामी में जिसे किसी ने नहीं खरीदा, उसी ने फिफ्टी जड़कर MI की टीम को दिलाई जीत

IPL नीलामी में जिसे किसी ने नहीं खरीदा, उसी ने फिफ्टी जड़कर MI की टीम को दिलाई जीत
शॉट खेलने के दौरान जॉनी बेयरेस्टो

Story Highlights:

जॉनी बेयरेस्टो ने 40 गेंद में 67 रन बनाए

ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा था बेयरेस्टो को

आईपीएल 2026 ऑक्शन में इंग्लैंड के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरेस्टो को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. एक करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले इस बल्लेबाज़ को किसी ने टीम में नहीं लिया, लेकिन यूएई में खेली गई IL T20 में उनका बल्ला गरजा. MI एमिरेट्स की टीम के लिए ओपनिंग करने आए बेयरेस्टो ने 40 गेंदों में 67 रन की धमाकेदार पारी खेली. इस प्रदर्शन की मदद से एमआई ने आठ विकेट पर 137 रन बनाए और बाद में राशिद खान, नवीन उल हक और रोमारियो शेफर्ड की गेंदबाज़ी से दुबई कैपिटल्स को सात रन से हराया.

सात रन से कैसे हारी कैपिटल्स?

138 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुबई कैपिटल्स की बल्लेबाज़ी शुरुआत में ही टिक नहीं सकी. MI के गेंदबाज़ नवीन उल हक, राशिद खान और रोमारियो शेफर्ड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इन तीनों ने मिलकर कुल छह विकेट चटकाए. दुबई के लिए केवल जॉर्डन कॉक्स ने टिककर बल्लेबाज़ी की और 41 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाकर 46 रन बनाए. वहीं श्यान जहांगीर ने 27 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 34 रन बनाए. बाकी बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर पाए, और टीम 20 ओवर में ऑलआउट होकर सिर्फ 130 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ MI ने अपनी छठी मैच में तीसरी जीत दर्ज की, जबकि दुबई कैपिटल्स को चौथी हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA: शुभमन गिल लखनऊ टी20 से पहले चोटिल, चौथे टी20 मुकाबले से बाहर

पिता ट्यूशन पढ़ाते, मां आंगनबाड़ी कर्मचारी, मिला 14.20 करोड़ का IPL कॉन्ट्रेक्ट