सूर्यवंशी की 19 गेंद में फिफ्टी और किशन के 4 विकेट से भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से धोया, जीती वनडे सीरीज

सूर्यवंशी की 19 गेंद में फिफ्टी और किशन के 4 विकेट से भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से धोया, जीती वनडे सीरीज
वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 क्रिकेट में कहर बरपा रखा है. (Photo: Getty)

Story Highlights:

वैभव सूर्यवंशी ने दूसरे वनडे में 19 गेंद में अर्धशतक लगाया.

भारतीय टीम ने पहला मैच 25 रन से जीता था.

भारत और साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीमों के बीच आखिरी वनडे 7 जनवरी को है.

भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. उसने 5 जनवरी को खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम को आठ विकेट से धोया. वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी अर्धशतक लगाया तो बॉलिंग में किशन सिंह ने कमाल करते हुए चार विकेट लिए. साउथ अफ्रीकी अंडर 19 टीम पहले खेलते हुए 245 रन पर ढेर हो गई. उसकी तरफ से जेसन रॉल्स ने 114 रन की आतिशी पारी खेली. सूर्यवंशी ने 24 गेंद में 68 रन उड़ाए तो अभिज्ञान कुंडु (48) और वेदांत त्रिवेदी (31) ने नाबाद रहते हुए भारतीय टीम को बारिश से प्रभावित मुकाबले में जीत दिला दी.

टीम इंडिया ने बारिश से प्रभावित पहला मैच भी बड़े आराम से जीता था. तब उसने साउथ अफ्रीका को 25 रन से हराया था. वह मैच भी बारिश से प्रभावित रहा और डकवर्थ लुईस सिस्टम से मैच का नतीजा तय हुआ. सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 जनवरी को खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें अंडर 19 वर्ल्ड कप में शामिल होगी. यह टूर्नामेंट 15 जनवरी से जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाना है. 

वैभव सूर्यवंशी का विस्फोटक खेल और भारत की जीत

 

246 रन के लक्ष्य का पीछा भारत ने आतिशी अंदाज में किया. कप्तान सूर्यवंशी ने विस्फोटक बैटिंग की और केवल 19 गेंद में फिफ्टी ठोक दी. वे 24 गेंद में एक चौके व 10 छक्कों से 68 रन बनाकर आउट हुए. इससे भारत ने आठ ओवर में ही 95 रन बना लिए थे. जब भारत का स्कोर दो विकेट पर 103 रन था तब बारिश आ गई. इससे टीम इंडिया को जीत के लिए 42 ओवर में 213 का लक्ष्य मिला. बाद में बिजली चमकने और बारिश के चलते ओवर्स घटे और लक्ष्य को 27 ओवर में 174 रन कर दिया गया. कुंडु और त्रिवेदी के बूते 23.3 ओवर में ही भारतीय टीम जीत गई. कुंडु ने 42 गेंद में तीन चौकों व दो छक्कों से 48 रन की पारी खेली. 

किशन के आगे साउथ अफ्रीका की बैटिंग नाकाम

 

इससे पहले साउथ अफ्रीका की तरफ से रॉल्स ही टिक सके. बाकी बल्लेबाज नियमित अंतराल में विकेट गंवाते रहे. रॉल्स ने 65 गेंद में अर्धशतक पूरा करने के बाद 107 गेंद में सैकड़ा पूरा किया. वे सात चौकों व तीन छक्कों से 114 रन बनाने के बाद नौवें विकेट के रूप में आउट हुए. उनके अलावा डेनियल बॉसमैन ने 31 तो अदनान लेगाडियन ने 25 रन बनाए. किशन सिंह ने 8.3 ओवर में 46 रन देकर चार बल्लेबाजों को आउट किया. आर अम्बरीष को दो सफलता मिली.