IND vs AUS: पहले मैच के शतकवीर सूर्यवंशी और वेदांत दूसरे यूथ टेस्‍ट में फेल, एक ने 20 तो दूसरे ने बनाए महज 25 रन, भारतीय टीम पर टूटी आफत

IND vs AUS: पहले मैच के शतकवीर सूर्यवंशी और वेदांत दूसरे यूथ टेस्‍ट में फेल, एक ने 20 तो दूसरे ने बनाए महज 25 रन, भारतीय टीम पर टूटी आफत
वैभव सूर्यवंशी

Story Highlights:

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के बीच दूसरा यूथ टेस्‍ट.

ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 135 रन पर ढेर

ऑस्‍ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले यूथ टेस्‍ट मैच में शतक ठोकने वाले वैभव सूर्यवंशी और वेदांत त्रिवेदी दूसरे यूथ टेस्‍ट में फ्लॉप रहे. जिस वजह से भारत ए  की टीम मुश्किल में पड़ गई है. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के बीच मकाय में दूसरा यूथ टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है. जहां पहले दिन मंगलवार को भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्‍ट्रेलिया की टीम को 135 रन पर ढेर कर दिया, मगर इसके बाद भारतीय टीम भी पहली पारी में मुश्किल में पड़ गई. हेनिल पटेल और खिलान पटेल दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए. जबकि उदय मोहन को दो सफलता मिली.


वैभव सूर्यवंशी ने पहले यूथ टेस्ट में  कितने रन बनाए थे?


वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्‍ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले यूथ टेस्‍ट में 86 गेंदों में 113 रन बनाए थे, जिसमें 9 चौके और 8 छक्‍के लगे थे.

वेदांत त्रिवेदी ने पहले यूथ टेस्‍ट में कितने रन बनाए थे? 


वेदांत त्रिवेदी ने पहले यूथ टेस्‍ट में 192 गेंदों में 140 रन बनाए थे, जिसमें 19 चौके लगाए थे. 

भारत की अंडर 19 टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को पहले यूथ टेस्‍ट में कितने रन से हराया था?


भारत ने पहला यूथ टेस्‍ट पारी और 58 रन से जीता था और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की.