भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni)को बाइक और कारों का काफी शौक है. उनके पास काफी सारें गाड़ियां हैं. समय-समय पर इनकी तस्वीरें और वीडियो सामने आते हैं. हाल ही में पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद और सुनील जोशी रांची में एमएस धोनी से मिलने के लिए पहुंचे. इन दोनों ने भी धोनी का कलेक्शन देखा और इससे आश्चर्यचकित रह गए. वेंकटेश प्रसाद ने धोनी से मिलने का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें बाइक्स का कलेक्शन भी दिख रहा है. बाइक्स रखने के लिए सीएसके के कप्तान ने एक बहुत बड़ा गैराज बना रखा है. इसमें तरह-तरह की बाइक्स ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर रखी है. ऐसा लगता है कि धोनी ने पूरा शोरूम खोल रखा है.
वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट कर बताया, एक आदमी में सबसे ज्यादा पागलपन भरा जुनून देखा है. क्या कलेक्शन है और एमएसडी क्या आदमी है. शानदार उपलब्धियां हासिल कीं और उससे भी ज्यादा अद्भुत व्यक्ति. यह रांची के घर में उनकी बाइक्स और कारों के कलेक्शन की झलक है. एमएस धोनी के जुनून को देखकर हिल गया. उन्होंने ट्वीट में वीडियो पोस्ट किया जिसे साक्षी धोनी ने शूट किया.
इस दौरान धोनी का एक दोस्त भी मौजूद रहता है. वह बताते हैं कि जब यह जगह बन रही थी तब काफी बड़ी थी. लेकिन अब भर गई है. वे एक किस्सा भी बताते हैं, जब माही का पहला RD300 था न तब हम लोग घूमने निकलते थे. जब पेट्रोल खत्म हो जाता था तब हम लोग कार से तेल मंगाते थे.
ये भी पढ़ें
'हम पहले भी 0-4 से सीरीज हार चुके हैं', गावस्कर ने साधा धोनी पर निशाना, रोहित शर्मा को लेकर कह दी अहम बात
ACC Emerging Asia Cup: पहले चेन्नई के गेंदबाज ने तोड़ी नेपाल की कमर, फिर युवराज के चेले ने काटा गदर, 9 विकेट से इंडिया ए की जीत
'मुझे बेहद अजीब लगा क्योंकि विराट कोहली उस दौरान कप्तान थे', टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए थे चहल, अब किया बड़ा खुलासा