विराट कोहली जब लंदन से लौटे तो वह गुरुग्राम तहसील के बाहर नजर आए. यहीं से मीडिया रिपोर्ट सामने आई कि कोहली ने अब गुरुग्राम वाली प्रॉपर्टी की पावर ऑफ अटॉर्नी (जीपीए) भाई विकास के नाम कर दी. ये बात जब सोशल मीडिया मे आग की तरह फैली तो विकास तमतमा गए और उन्होंने सबको करारा जवाब देते हुए कहा कि ये सब फर्जी की बातें हैं.
विराट कोहली का वनडे करियर
विराट कोहली की बात करें तो भारत के लिए उन्होंने साल 2008 में टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद से लेकर अभी तक वो टीम इंडिया के लिए 302 वनडे मैच खेलकर 14181 रन बना चुके हैं. जिसमें कोहली के नाम 51 वनडे शतक भी दर्ज हैं. कोहली अब भारत के लिए सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे और इसके अलावा आरसीबी के लिए आईपीएल खेलेंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कब होगा सीरीज का आगाज ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से हो रहा है. पहला वनडे मुकाबला पर्थ के मैदान में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में तो अंतिम वनडे मैच सिडनी के मैदान में होगा. तीन वनडे के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी.
ये भी पढ़ें :-