विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में वापसी से पहले 28 जनवरी को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए पहुंचे. वे निजी गाड़ी के जरिए स्टेडियम पहुंचे थे और यहां पर करीब 45 मिनट तक उन्होंने बैटिंग प्रैक्टिस की. विराट कोहली ने बैटिंग प्रैक्टिस के साथ ही दिल्ली टीम के साथियों के साथ फुटबॉल भी खेली. दिल्ली का अगला रणजी मैच 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ होना है. इसके जरिए कोहली 12 साल बाद रणजी मैच खेलते नज़र आएंगे. उन्होंने प्रैक्टिस के बाद दिल्ली के बाकी खिलाड़ियों के साथ ही लंच किया. दिल्ली के एक अधिकारी ने बताया कि कोहली ने बाकी टीम के साथ लंच मे कढ़ी-चावल खाए.
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अधिकारी ने कहा, 'वह बदला नहीं है. उसको छोले-पूड़ी पसंद थे और हमने मंगाके रखा था. उसने बोला छोले पूड़ी नहीं खाऊंगा. प्रैक्टिस के बाद पुराने टाइम की तरह कढ़ी चाल खाया सबके साथ.' कोहली अपने अंडर 19 टीम के कोच महेश भाटी के सामने ज्यादा खुले हुए दिखे. भाटी दिल्ली टीम के एडमिन मैनेजर भी हैं. कोहली जब प्रैक्टिस कर रहे थी तब हेड कोच शरणदीप सिंह और बैटिंग कोच बंटू सिंह उनके साथ थे.
विराट कोहली ने कैसे की बैटिंग प्रैक्टिस
कोहली ने 45 मिनट तक बैटिंग प्रैक्टिस की. इस दौरान पांच तेज गेंदबाजों और दो बाएं हाथ के स्पिनर्स ने उन्हें बॉलिंग कराई. इस दौरान हर्ष त्यागी और सुमित माथुर की गेंदों का सामना किया. पेस बॉलर्स में कोहली ने तीन दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों और दो बांए हाथ के पेसर का सामना किया. इनमें नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, राहुल गहलोत और सिद्धांत शर्मा की गेंदों को कोहली ने खेला. साथ ही 16 गज की दूरी से थ्रोडाउन भी खेले. इस दौरान उन्होंने बार-बार पुल शॉट खेले. प्रैक्टिस के दौरान कोहली ने पांच-पांच मिनट तक केवल फ्रंट फुट और बैक फुट पर ही काम किया. प्रैक्टिस से पहले 35 मिनट तक कोहली वॉर्म अप करते दिखे. साथ ही 15 मिनट तक फुटबॉल भी खेली.