विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलने जा रहे हैं. दिसंबर 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेलने के बाद अब साल 2025 में वे फिर से भारतीय घरेलू क्रिकेट के लिए मैदान पर लौटे हैं. दिल्ली की ओर से वे रेलवे के खिलाफ 30 जनवरी से शुरू हो रहे मुकाबले में खेलते हुए दिखाई देंगे. इसके लिए विराट कोहली ने 28 जनवरी को प्रैक्टिस शुरू की. दिल्ली के खिलाड़ियों के साथ अरुण जेटली स्टेडियम में उन्होंने 45 मिनट तक बैटिंग का अभ्यास किया. इसके अलावा 15-20 मिनट तक वॉर्म अप किया. कोहली के आने से नतीजे के लिहाज से महत्वहीन हो चुका यह मुकाबला सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है. इसे कवर करने के लिए मीडियाकर्मियों का भी बड़ा हुजूम उमड़ा. साथ ही दिल्ली और रेलवे दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर भी असर देखने को मिला.
दिल्ली के क्रिकेटर्स ने कोहली के बारे में क्या कहा
दिल्ली के बल्लेबाज जोंटी सिद्धू ने स्पोर्ट्स तक को बताया कि आज माहौल काफी अलग था. आज के प्रैक्टिस सेशन की वाइब अलग थी. एनर्जी भी अलग ही थी. सब इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे थे कि कैसे उन पर असर छोड़ा जा सकता है. नेट्स में गेंदबाज भी ज्यादा जोर लगा रहे थे. सिद्धू ने कोहली की प्रैक्टिस के बारे मे कहा कि उन्हें तैयारी करते हुए देखकर मजा आ रहा था.
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज वंश बेदी ने कहा कि कोहली के आने से गजब का अनुभव रहा. ड्रेसिंग रूम में एक जबरदस्त वाइब देखने को मिली. सभी खिलाड़ियों की ऊर्जा अलग तरह की थी और वे खुद को साबित करना चाह रहे थे. बेदी ने बताया कि कोहली जैसे सीनियर के आने से टीम का माहौल ही अलग हो जाता है. युवा खिलाड़ी अर्पित राणा ने कहा कि कोहली के आने से ड्रेसिंग रूम बेहतर हो गया.