विराट कोहली के फ्यूचर पर कोच ने दी बड़ी अपडेट, रणजी ट्रॉफी कमबैक मैच में फ्लॉप होने के बाद अब क्‍या खेलेंगे अगला सीजन?

विराट कोहली के फ्यूचर पर कोच ने दी बड़ी अपडेट, रणजी ट्रॉफी कमबैक मैच में फ्लॉप होने के बाद अब क्‍या खेलेंगे अगला सीजन?
विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली ने 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी.

वह 15 गेंदों में महज छ‍ह रन ही बना पाए थे.

विराट कोहली ने बीते दिनों 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी. वह दिल्‍ली के लिए रेलवे के खिलाफ मैदान पर  उतरे थे, मगर  उनकी वापसी फीकी रही. कोहली 15 गेंदों पर महज छह रन ही बना पाए थे. 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में फीकी वापसी रहने के बाद क्‍या वह अगला सीजन खेलेंगे. इसे लेकर दिल्‍ली के कोच सरनदीप सिंह ने बड़ी अपडेट दी है. कोहली के कमबैक मैच में दिल्‍ली ने जीत दर्ज  की और टूर्नामेंट से विजयी विदाई ली. कोहली  के रणजी ट्रॉफी  के फ्यूचर पर अपडेट देते हुए कोच सरनदीप ने कहा कि कोहली   घरेलू क्रिकेट में अपनी घरेलू टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रतिबद्ध थे. 

 12 साल से ज्‍यादा समय में कोहली का यह पहला रणजी मैच था और घरेलू क्रिकेट में उनकी वापसी को लेकर फैंस भी काफी उत्‍साहित थे. दरअसल ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में हार के बाद बीसीसीआई के  भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए कहने के बाद उनकी वापसी हुई. उनके खराब फॉर्म के बावजूद दिल्‍ली के अरुण सिंह जेटली स्‍टेडियम में रेलवे के खिलाफ दिल्‍ली के मैच के पहले दिन करीब 12 हजार फैंस पहुंचे, मगर कोहली ज्‍यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए, जिससे कोहली के साथ साथ फैंस भी निराश हो गए. उनके रणजी ट्रॉफी के अगले सीजन खेलने को लेकर कोच सरनदीप ने  हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स से कहा- 

एक निश्चित प्रतिबद्धता है.जब भी उन्हें मौका मिलेगा, उन्होंने कहा कि वह निश्चित रूप से आएंगे. 

घरेलू क्रिकेट में वापसी का विश्‍वास

दूसरे दिन विराट कोहली जैसे ही छह रन पर आउट हुए, अचानक फैंस भी स्‍टेडियम से बाहर चले गए और अगले दिन बड़ी संख्या में दर्शक वापस लौटे.दिल्ली ने रेलवे पर पारी और 19 रनों से शानदार जीत हासिल की, जिसके बाद कोहली को फिर से बल्लेबाजी करने की जरूरत नहीं पड़ी, जिससे फैंस निराश हो गए.सरनदीप को विश्‍वास है कि कोहली घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे. उन्‍होंने कहा- 

वह घरेलू क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं और खेलना चाहते हैं, मगर क्‍योंकि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. यह काफी व्‍यस्‍त और और थकाऊ है.  घरेलू सत्र भी इंटरनेशनल शेड्यूल के साथ मेल खाता है और कभी-कभी उन्‍हें आराम की भी जरूरत होती है.

कोहली ने टीम इंडिया के  टी20 विश्व कप 2024 जीतने के तुरंत बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था.

ये भी पढ़ें: 

अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक पर मुकेश अंबानी का रिएक्शन वायरल, 37वीं गेंद पर भारतीय ओपनर का सिंगल पूरा होते ही जबरदस्‍त अंदाज में मनाया जश्‍न , Video

'गौती भाई चाहते थे कि...', अभिषेक शर्मा ने 5वें T20I के दौरान कैसे पूरी की युवराज सिंह की इच्छा, जीत के बाद किया खुलासा

गौतम गंभीर ने सीरीज जीत के बाद 'कन्कशन सबस्टीट्यूट' के सवाल पर जोस बटलर का उड़ाया मजाक, कहा- शिवम दुबे आज 4 ओवर फेंक देता