भारत में होने वाली रणजी ट्रॉफी के अंतिम राउंड के मुकाबले में दिल्ली टीम के लिए विराट कोहली मैदान में उतरे. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में फ्री एंट्री होने के चलते करीब 15 हजार फैंस पहले दिन उमड़े तो जमावड़ा सा लग गया. इस बीच एक फैन ने स्टेडियम की सीमा लांघी और बाउंड्री पार करके सीधा मैदान में भागता हुआ नजर आया और विराट कोहली के पैरों में गिर पड़ा. जिसे बाद में सिक्योरिटी गार्ड ने मारने का प्रयास किया तो किंग कोहली ने फैंस को मारने के लिए मना किया. उनका यही दिल जीतने वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
विराट के पैरों में गिरा फैन
दरअसल, रेलवे के सामने पहले दिन दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके चलते विराट कोहली स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे. तभी एक फैन भागता हुआ हुआ आया और कोहली के पैरों में गिर गया. जिसके बाद मैदान में भागते हुए सिक्योरिटी गार्ड आए और उसे पकड़कर बाहर ले गए. इस दौरान गार्ड ने कोहली के फैन को मारना चाहा तो कोहली ने इशारा करके उसे मारने से मना किया. उनका यही वीडियो अब सामने आया है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फॉर्म हासिल करना चाहेंगे कोहली
वहीं विराट कोहली की बात करें तो वह 12 साल बाद दिल्ली की टीम से रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरे हैं. जिससे फैंस की नजरें उन पर है और सभी चाहते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कोहली अपनी फॉर्म हासिल करे. जिससे टीम इंडिया को एक और आईसीसी खिताब जीतने में मदद मिले. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 20 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला दुबई के मैदान में बांग्लादेश के सामने खेलेगी.
ये भी पढ़ें :-