विराट रणजी ट्रॉफी मैच में 40 रन बनाकर हुए आउट, 83 रन पर 4 विकेट खोने से संकट में फंसी उनकी टीम

विराट रणजी ट्रॉफी मैच में 40 रन बनाकर हुए आउट, 83 रन पर 4 विकेट खोने से संकट में फंसी उनकी टीम
रणजी मैच के दौरान विराट सिंह

Story Highlights:

विराट नहीं खेल सके रणजी में बड़ी पारी

विराट ने बनाए सिर्फ 40 रन

झारखंड के 83 पर गिरे 4 विकेट

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली जहां 12 साल बाद दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेलने उतरे. वहीं झारखंड की टीम से खेलने वाले विराट सिंह रणजी ट्रॉफी के लीग स्टेज के अंतिम राउंड में सिर्फ 40 रन बनाकर ही आउट हो गए. जिससे इशान किशन की कप्तानी वाली टीम के शुरुआत बेहद खराब रही और उसके 83 रन के स्कोर तक चार बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. 

विराट ने बनाए सिर्फ 40 रन 


रणजी ट्रॉफी के अंतिम राउंड में झारखंड का सामना तमिलनाडु की टीम से हुआ. झारखंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 16 रन पर दो विकेट गिरने के बाद विराट सिंह नंबर-चार पर बल्लेबाजी करने आए. लेकिन वह ज्यादा देर तक क्रीज पर टिके नहीं और 55 गेंद में सात चौके से 40 रन बनाकर अजित राम का शिकार बन गए. जिससे 83 रन पर झारखंड को तीसरा झटका लगा और इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र भी कुछ नहीं कर सके और वह बिना खाता खोले पवेलियन चलते बने. इस तरह झारखंड के 83 रन के स्कोर पर ही चार विकेट गिर गए थे. 

इशान किशन भी रहे फ्लॉप 


जमशेदपुर के मैदान में झारखंड के लिए बल्लेबाजी करने वाले कप्तान इशान किशन से सभी को उम्मीदें थी लेकिन वह भी बैटिंग में कुछ नहीं कर पाए. इशान किशन 15 गेंद में आठ रन बनाकर आर साई किशोर का शिकार बन गए. जिससे खबर लिखे जाने तक झारखंड की टीम ने पांच विकेट पर 102 रन बना लिए थे. तमिलनाडु के लिए सबसे अधिक दो विकेट एम मोहम्मद ने झटके थे. अब तमिलनाडु की टीम झारखंड की पहली पारी समेटकर मैच में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली को कहां फील्डिंग कराना चाहते हैं आयुष बडोनी, दिल्ली के कप्तान ने मैच से पहले दिया बड़ा बयान, बोले- मैं तो...

विराट कोहली और बुमराह नहीं बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी में कौन होगा टीम इंडिया का एक्स फैक्टर? एबी डिविलियर्स ने लिया इस खिलाड़ी का नाम