विराट कोहली इस समय दिल्ली के लिए रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं. कोहली का ये 12 साल में पहला रणजी ट्रॉफी मैच है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कोहली अपना कमबैक मैच खेलने उतरे और उन्हें देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान शनिवार को कोहली की सुरक्षा में एक बार फिर सेंध लग गई और तीन दर्शक बाउंड्री को पार करके मैदान में घुस गए. वह कोहली के काफी करीब पहुंच गए थे.
सिक्योरिटी तीनों दर्शकों को पकड़कर मैदान से बाहर ले गई, मगर मैदान से बाहर जाने से पहले तीनों कोहली के पैर छूने में कामयाब रहे थे. मैच के पहले दिन भी एक दर्शक कोहली के पैर छूने के लिए मैदान में घुस गया था.
फीकी रही कोहली की वापसी
दरअसल कोहली एक दशक के बाद घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आए. ऐसे में उनके फैंस में काफी उत्साह भी है, मगर 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में उनकी वापसी फीकी रही. वह 15 गेंदों में सिर्फ छह रन ही बना पाए. रेलवे के गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने उनका शिकार किया. भले ही कमबैक मैच के उनका बल्ला नहीं चल पाया, मगर उन्हें लेकर फैंस में जोर बरकरार रहा. दिल्ली ने कप्तान आयुष बदोनी और सुमित माथुर के दम पर पहली पारी में 374 रन बनाए और पहली पारी में रेलवे पर 133 रन की बढ़त हासिल कर ली. बदोनी ने 99 रन और माथुर ने 86 रन बनाए.
ये भी पढे़ं: