Ranji Trophy: कप्तान आयुष बडोनी 99 रन पर लौटे पवेलियन तो ड्रेसिंग रूम से विराट कोहली का रिएक्शन वायरल, VIDEO

Ranji Trophy: कप्तान आयुष बडोनी 99 रन पर लौटे पवेलियन तो ड्रेसिंग रूम से विराट कोहली का रिएक्शन वायरल, VIDEO
आयुष बडोनी के आउट होने के बाद निराश विराट कोहली और सरनदीप सिंह

Story Highlights:

विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए

आयुष बडोनी भी 99 रन पर आउट हो गए

बडोनी को आउट होता देख कोहली भी निराश हो गए

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में उस वक्त सन्नाटा छा गया जब विराट कोहली सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रणजी मैच में दिल्ली की टीम का मुकाबला रेलवे के साथ था. ऐसे में पहले दिन दिल्ली की टीम ने फील्डिंग की जो देखने के लिए मैदान पर 15,000 से ज्यादा फैंस पहुंचे. वहीं दूसरे दिन फैंस की तादाद इससे भी ज्यादा थी क्योंकि विराट बल्लेबाजी के लिए उतरे. लेकिन इस दौरान सभी शांत हो गए जब कोहली सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. इस बीच कप्तान आयुष बडोनी ने शानदार पारी खेली और दिल्ली को मुश्किलों से निकाला. 

बडोनी आउट होने के बाद बेहद ज्यादा गुस्से में थे और उन्होंने मैदान से बाहर जाते ही अपना हेलमेट फेंक दिया. बडोनी ने सुमित माथुर के साथ 5वें विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी की. रेलवे की टीम ने पहली पारी में 241 रन बनाए थे. इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने खबर लिखने तक 7 विकेट गंवा कुल 315 रन बना लिए हैं.

विराट के आउट होते ही फैंस ने छोड़ा स्टेडियम

बता दें कि विराट कोहली जैसे ही 6 रन पर आउट हुए, स्टैंड्स में बैठे फैंस धीरे धीरे बाहर जाने लगे. विराट कोहली 13 साल बाद रणजी में हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में डीडीसीए ने इस खिलाड़ी ने सभी फैंस की एंट्री फ्री कर दी थी. वहीं यश ढुल के आउट होते ही जैसे ही विराट कोहली बैटिंग के लिए क्रीज पर उतरे उस दौरान फैंस का उत्साह देखने लायक था. विराट कोहली को हिमांशु सांगवान ने आउट किया. कोहली से हर फैन को यही उम्मीद थी कि विराट रन बनाएंगे. लेकिन बीजीटी में फेल होने वाला बल्लेबाज डोमेस्टिक में भी कुछ खास नहीं कर पाया. 
 

ये भी पढ़ें