IND vs AUS : 'विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर घातक साबित होंगे', RCB के पूर्व कोच ने ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी देते हुए क्यों कहा ऐसा ?

IND vs AUS : 'विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर घातक साबित होंगे', RCB के पूर्व कोच ने ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी देते हुए क्यों कहा ऐसा ?
Virat Kohli in frame

Highlights:

IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज

IND vs AUS : विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में गरजा बल्ला

IND vs AUS : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में व्यस्त है. वहीं इसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सितारों से सजी टीम इंडिया साल के सबसे कठिन और अंतिम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रवाना होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले आरसीबी के कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी माइक हेसन ने कोहली को लेकर विराट बयान दिया. 


विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में होंगे खतरनाक 

जियो सिनेमा से बात करते हुए माइक हेसन ने विराट कोहली के लिए कहा, 

मेरे हिसाब से विराट कोहली अब अपने करियर के उस पड़ाव पर है. जहां से वह भारत को सिर्फ मैच जिताना चाहते हैं. ये चीज दूसरी टीमों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. क्योंकि अगर वह नम्बर्स पर ध्यान नहीं देते हैं तो बड़े स्कोर अपने आप आ सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया में काउंटर अटैक करने के लिए लय बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण होता है. जबकि इसके लिए सही समय का पता होना भी जरुरी है. जब 30 से 60 ओवर्स का समय आता है तो वह काफी अहम चरण होता है. कोहली उस समय बल्लेबाजी करने के साथ अपने लक्ष्य से भटकते नहीं है. इस समय में गैप तलाशने, सिंगल और डबल रन लेने में वह माहिर है. अगर इस समय वो (ऑस्ट्रेलिया) अटैक करते हैं तो कोहली भी जवाबी हमला कर सकते हैं. 


बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बड़ी पारी नहीं खेल सके जबकि अपनी फॉर्म को खोजते नजर आए. हेसन ने आगे कहा, 

बांग्लादेश के सामने भले ही उन्होंने बड़ा स्कोर नहीं बनाया लेकिन वह फाइन टच में नजर आए. ऐसा लग रहा था कि वह गेंद को खेलने के लिए अच्छी पोजीशन में पहुंच रहे हैं. न्यूजीलैंड से खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया जाना उनके लिए काफी अनुकूल रहेगा. क्योंकि उन परिस्थितियों में वह अच्छा करते हैं. 

ऑस्ट्रेलिया में गरजा कोहली का बल्ला 


35 साल के हो चुके विराट कोहली की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अभी तक वह 13 टेस्ट मैचों में 1352 रन बरसा चुके हैं. जबकि टीम इंडिया ने पिछली दो बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में मात दी है. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत की हैट्रिक जमाना चाहेगी. इसका पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा.