विराट कोहली ने रणजी मैच से पहले ऑफ स्टम्प की गेंदों की बजाय इस चीज का किया अभ्यास, बैटिंग में दिख सकता है ये अहम बदलाव

विराट कोहली ने रणजी मैच से पहले ऑफ स्टम्प की गेंदों की बजाय इस चीज का किया अभ्यास, बैटिंग में दिख सकता है ये अहम बदलाव
रणजी अभ्यास के दौरान विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली रणजी खेलने के लिए तैयार हैं

विराट ने दिल्ली की टीम के साथ अभ्यास किया

कोहली ने इस दौरान बल्लेबाजी में बैकफुट पर ट्रेनिंग की

टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. विराट कोहली अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवेज के खिलाफ ये मुकाबला खेलेंगे. ऐसे में विराट को अरुण जेटली स्टेडियम में जमकर अभ्यास करते देखा गया. 30 जनवरी को दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले की शुरुआत होगी. ऐसे में कोहली को दिल्ली की टीम के साथ ट्रेनिंग करते देखा गया. विराट कोहली एक दशक बाद डोमेस्टिक में हिस्सा ले रहे हैं. बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद सभी टॉप क्रिकेटर्स डोमेस्टिक खेलने पर जोर दे रहे हैं. 

कोहली ने जमकर किया अभ्यास

कोहली को आखिरी बार डोमेस्टिक में साल 2012 में देखा गया था. ऐसे में इस बार कोहली अपने घरेलू मैदान पर खेलने के लिए तैयार हैं. कोहली ने अपनी ट्रेनिंग में साथी खिलाड़ियों संग फुटबॉल खेला. वहीं नेट्स में भी उन्होंने खूब अभ्यास किया. इस बीच विराट कोहली को लेकर कहा जा रहा था कि वो ऑफ स्टम्प की गेंदों को लेकर अभ्यास करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कोहली ने अलग तरीके का अभ्यास किया. विराट कोहली पूरी बीजीटी के दौरान ऑफ स्टम्प की गेंदों को छेड़ते हुए आउट हुए. इस दौरान उनकी तकनीक और बल्लेबाजी पर भी काफी सवाल उठे. 

विराट ने बैकफुट पर की ट्रेनिंग

विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी में अलग तरह की ट्रेनिंग की. विराट को इस दौरान ऑफ स्टम्प की गेंदों पर ट्रेनिंग करते नहीं देखा गया बल्कि उन्होंने बैकफुट पर जमकर अभ्यास किया. बता दें कि विराट कोहली लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले आयुष बडोनी की कप्तानी में रणजी खेलेंगे. कोहली इससे पहले मुंबई में ट्रे्निंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर संग खेलते हुए देखा गया. कोहली ने सौराष्ट्र के खिलाफ पिछला मुकाबला इसलिए नहीं खेला था क्योंकि विराट की गर्दन में दिक्कत हो गई थी. 

विराट कोहली सुबह 9 बजे अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने टीम के साथ दौड़ लगाई, ड्रिल्स की और 15 मिनट तक खिलाड़ियों संग बात की. कोहली की फॉर्म सवालों के घेरे में है. ऐसे में वो इस मैच में रन बटोर आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहेंगे. वहीं दिल्ली के खिलाड़ी भी विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने को लेकर खूब उत्साहित हैं. दिल्ली की टीम ने हेड कोच सरनदीप सिंह की कोचिंग में ट्रेनिंग की. 

ये भी पढ़ें: 

मुंबई रणजी टीम का ऐलान, कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर की जगह इन युवाओं को किया शामिल

विराट कोहली के लिए DDCA ने मंगाई छोले-पूड़ी, धुरंधर खिलाड़ी ने किया मना फिर इस खाने के साथ किया लंच, सामने आई डिटेल्स

Kohli & Rohit Cars : विराट कोहली की 0018 पोर्श और रोहित शर्मा की 0264 लैम्बॉर्गिनी: जानिए इन लग्जरी कारों की कीमत और विशेषताएँ!