भारतीय सुपर स्टार क्रिकेटर विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए नज़र आएंगे. 30 जनवरी से दिल्ली और रेलवे के मुकाबले में वे खेलेंगे. विराट कोहली ने इस मुकाबले से पहले 28 जनवरी को दिल्ली रणजी टीम के साथ अरुण जेटली स्टेडियम में तैयारी शुरू की. वे अपनी पर्सनल गाड़ी से मैदान पहुंचे और इसके बाद घंटों तक अभ्यास में पसीना बहाते दिखे. विराट कोहली काले रंग की पोर्श पनामेरा टर्बो (Porsche Panamera Turbo) गाड़ी लेकर पहुंचे. कुछ दिन पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जब मुंबई के लिए रणजी मुकाबला खेलने से पहले प्रैक्टिस के लिए गए थे तब वे लैम्बॉर्गिनी उरुस कार के जरिए गए थे. उनकी गाड़ी का रंग नीला था. अब जानते हैं दोनों गाड़ियों की क्या कीमत है और कौनसी बातें इन्हें खास बनाती हैं.
विराट कोहली जिस Porsche Panamera Turbo कार के जरिए प्रैक्टिस के लिए पहुंचे उसकी कीमत 2.60 करोड़ रुपये बताई जाती है. इस गाड़ी का नंबर भी कोहली की जर्सी नंबर 18 जैसा ही है. यह कार 315 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार को छू सकती है. यह अपनी कैटेगरी की सबसे तेज कारों में गिनी जाती है जो 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार को 3.2 सैकंड में छू लेती है. कहा जाता है कि इस कार को कोहली के भाई विकास कोहली ने साल 2020 में खरीदा था. इस कार में ट्विन टर्बो वीआठ इंजन जिससे इसको ताकत मिलती है. विराट इस कार को दिल्ली आने पर ही इस्तेमाल करते हैं. 2023 में जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में टेस्ट खेला गया था तब भी वे इसी कार के जरिए मैच खेलने को पहुंचे थे.
रोहित शर्मा की लैम्बॉर्गिनी कार में क्या खासियतें हैं?
वहीं रोहित शर्मा जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी मैच से पहले प्रैक्टिस के लिए लैम्बॉर्गिनी कार लेकर पहुंचे थे. इस कार की कीमत 4.18 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसमें चार लीटर ट्विन टर्बो वीआठ इंजन ही है. यह कार अधिकतम 305 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार को पकड़ सकती है. जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड तक जाने में इस कार को 3.5 सैकंड का समय लगता है. रोहित ने अपनी इस गाड़ी का नंबर अपने सर्वोच्च वनडे स्कोर को बना रखा है यानी 0264. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी खेली थी. बताया जाता है कि रोहित ने मार्च 2022 में इस कार को खरीदा था. कई मौकों पर रोहित इस कार में सवार होकर मुंबई की सड़कों पर दिखे हैं.
- U19 T20 World Cup में टीम इंडिया की बैटर ने तूफानी शतक ठोककर रचा इतिहास, इस ICC इवेंट में सैकड़ा उड़ाने वाली बनी पहली खिलाड़ी
- चेन्नई सुपर किंग्स ने जिसे निकाला उसने 38 दिन में ठोका तीसरा दोहरा शतक, अब 20 छक्कों-21 चौकों से 159 गेंद में कूटे 262 रन