भारतीय घरेलू टूर्नामेंट कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश ने गुजरात के खिलाफ मुकाबले में रनों की बारिश कर दी. पहली पारी में 400 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में तीन विकेट पर 570 रन बना दिए. युवा बल्लेबाज समीर रिजवी ने फिर से बल्ले से धूम मचाई और एक महीने के आसपास के समय में तीसरी बार दोहरा शतक उड़ाया. सीके नायडू ट्रॉफी में उन्होंने गुजरात के खिलाफ दूसरी पारी में 262 रन बनाए. रिजवी ने 159 गेंद का सामना किया और 21 चौके व 20 छक्के लगाते हुए यह पारी खेली. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए स्वास्तिक चिकारा के साथ 381 रन की साझेदारी की. चिकारा ने भी दोहरा शतक लगाया. वे तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 244 रन बनाकर नाबाद हैं.
आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स से बाहर किए जाने के बाद से रिजवी गजब की फॉर्म में हैं. वे लगातार रन बरसा रहे हैं. उन्होंने दिसंबर में अंडर 23 वनडे टूर्नामेंट में दो दोहरे शतक उड़ाए थे. उस टूर्नामेंट में वह दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. तब रिजवी ने छह मैच खेले थे और 728 रन बनाए थे. उस टूर्नामेंट में उन्होंने चार शतक लगाए थे और 242.67 की औसत से रन जुटाए थे. 52 चौके और 62 छक्के उनके बल्ले से आए थे.
इसके बाद वे विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेले थे. जहां उन्होंने तीन मैच में 153 रन बनाए थे और एक शतक भी लगाया था. वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उत्तर प्रदेश के लिए खेले थे लेकिन वहां पर बड़े रन नहीं बना पाए थे.
समीर रिजवी का आईपीएल कनेक्शन
21 साल के समीर रिजवी को आईपीएल 2025 ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने लिया. इस बार उनके लिए 95 लाख रुपये खर्च हुए. इससे पहले आईपीएल 2024 ऑक्शन में वे चेन्नई ने उन्हें लिया था. तब रिजवी के लिए 8.40 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. उन्हें कुछ मैच खेलने के मौके भी मिले थे. रिजवी ने आईपीएल में अपनी पहली ही गेंद पर छक्का लगाया था और यह शॉट राशिद खान को लगाया था.