मलेशिया में खेले जा रहे अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने इतिहास बना दिया. स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारतीय ओपनर गोंगाडी तृषा ने शतक उड़ाया. वह आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में शतक बनाने वाली पहली खिलाड़ी हैं. तृषा ने 59 गेंद में 13 चौकों व चार छक्कों की मदद से 110 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 53 गेंद में सैकड़ा पूरा किया था. इस पारी के दम पर भारत ने पहले बैटिंग करते हुए एक विकेट पर 208 रन का स्कोर खड़ा किया. यह इस टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर रहा. सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी भारत के ही नाम है. उसने 2023 में पहली बार खेले गए इस टूर्नामेंट में यूएई के खिलाफ तीन विकेट पर 219 रन का स्कोर बनाया था.
स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में तृषा और जी कमलिनी (51) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 147 रन की साझेदारी की. कमलिनी ने 42 गेंद का सामना किया और नौ चौके उड़ाए. वह इकलौती बल्लेबाज रही जिनका विकेट स्कॉटिश बॉलर्स ले पाईं. तृषा ने दूसरे विकेट के लिए सानिका चाल्के (29) के साथ मिलकर 61 रन की अटूट साझेदारी की. इससे टीम इंडिया ने इस एडिशन में पहली बार 200 का आंकड़ा पार किया. साथ ही उसने टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वोच्च टीम स्कोर के रिकॉर्ड में इंग्लैंड को तीसरे नंबर पर धकेल दिया. इंग्लिश टीम ने 2023 के एडिशन में आयरलैंड के खिलाफ दो विकेट पर 207 रन का स्कोर बनाया था.
तृषा ने रचा इतिहास
तृषा ने शतक लगाते हुए टूर्नामेंट इतिहास में व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर बनाया. उन्होंने इंग्लैंड की ग्रेस स्क्रीवंस (93) और भारत की श्वेता सहरावत (नाबाद 92) को पीछे छोड़ा. इन दोनों ने पिछले एडिशन में यह स्कोर बनाए थे. स्क्रीवंस ने आयरलैंड और श्वेता ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह स्कोर बनाए थे. तृषा की शतकीय पारी में चार छक्के शामिल थे. यह टूर्नामेंट में एक पारी में किसी बल्लेबाज की ओर से संयुक्त रूप से सर्वाधिक सिक्स हैं. 2023 में भारत की शेफाली वर्मा ने यूएई के खिलाफ मैच में चार छक्के लगाए थे.