सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया को बताया गरीब देश, कहा-83 लाख रुपये तो मैंने पिछली रात ही खर्च कर दिए थे, मुझे बिग बैश में खेलने के लिए...

सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया को बताया गरीब देश, कहा-83 लाख रुपये तो मैंने पिछली रात ही खर्च कर दिए थे, मुझे बिग बैश में खेलने के लिए...
इवेंट के दौरान सवालों का जवाब देते हुए वीरेंद्र सहवाग

Story Highlights:

Virender Sehwag: वीरेंद्र सहवाग ने बिग बैश लीग का ऑफर क्यों रिजेक्ट कर दिया था इसको लेकर उन्होंने खुलासा किया है

Virender Sehwag: सहवाग ने कहा कि उन्होंने इतनी ज्यादा कीमत मांगी थी कि वो दे नहीं पाए

टीम इंडिया के लेजेंड्री बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसके बारे में फैंस को अब तक कोई जानकारी नहीं थी. सहवाग ने कहा है कि उन्हें एक बार बिग बैश लीग से कॉन्ट्रैक्ट का ऑफर आया था. ये उस दौरान था जब उन्हें भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. हालांकि सहवाग ने ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया था. बल्लेबाज ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि पैसे काफी कम थे.

जब सहवाग की बात सुन चौंक गई थी फ्रेंचाइजी


सहवाग ने इन बातों का खुलासा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के साथ बातचीत के दौरान किया. इस दौरान दोनों ने भारतीय खिलाड़ियों के विदेशी लीग्स में हिस्सा लेने पर बातचीत की.  लेकिन सहवाग ने इस दौरान ये बताया कि उन्होंने बीबीएल से मिले अपने ऑफर को इसलिए ठुकरा दिया था क्योंकि उतनी रकम तो वो अपनी छुट्टियों पर उड़ा देते हैं.

सहवाग ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट में कहा कि मुझे आज भी याद है जब मैं टीम इंडिा से रिटायर हो गया था. मैं इसे रिटायर्ड नहीं कहूंगा, मुझे ड्रॉप कर दिया गया था और मैं आईपीएल खेल रहा था. इस दौरान मुझे बिग बैश लीग में खेलने का ऑफर मिला था. ऐसे में मैंने उनसे पूछा कि आप मुझे कितना ऑफर दोगे. तो उन्होंने कहा कि हम आपको 83 लाख रुपए देंगे. ऐसे में मैंने उन्हें यही कहा कि इतने पैसे तो मैं अपनी छुट्टियों पर खर्च कर देता हूं.

 

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024 Orange Cap: लखनऊ के खिलाफ शतक ठोक गायकवाड़ ने लगाई लंबी छलांग, विराट कोहली के नजदीक पहुंचे चेन्‍नई के कप्‍तान

IPL Forgotten Heroes : महेंद्र सिंह धोनी की टीम से आगाज करने वाला ये IPL स्टार हो गया गुमनाम, जानें ये हैरतअंगेज कहानी?

IPL 2024: 'MS ने अपने अंदाज में मैच खत्‍म कर दिया', लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत के बाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के जख्‍मों पर छिड़का नमक