मुंबई इंडियंस के 30 लाख के अनजान सितारे का कहर, चौके-छक्कों की बारिश से अंपायर तक हो गया घायल, Video ने मचाई धूम

मुंबई इंडियंस के 30 लाख के अनजान सितारे का कहर, चौके-छक्कों की बारिश से अंपायर तक हो गया घायल, Video ने मचाई धूम
Bevon-John Jacobs of Canterbury bats during the Ford Trophy match between Wellington and Canterbury at Basin Reserve on December 07, 2023 in Wellington.

Story Highlights:

22 साल के बेवन जैकब्स अभी तक न्यूजीलैंड की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं.

बेवन जैकब्स के नाम 12 टी20 मैचों में 46.83 की औसत और 171.34 की स्ट्राइक रेट से 281 रन हैं.

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने न्यूजीलैंड के बेवन जैकब्स को 30 लाख रुपये की बेस प्राइस में लेकर चौंका दिया था. अब साफ हो रहा है कि पांच बार की आईपीएल विजेता टीम ने यह फैसला क्यों लिया था. इस कीवी बल्लेबाज ने 13 जनवरी को सुपर स्मैश में तूफानी बैटिंग से धूम मचा दी. जैकब्स ने ऑकलैंड की ओर से खेलते हुए 56 गेंद में 90 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. उनकी पारी में आठ चौके व चार छक्के शामिल रहे. उनके एक शॉट ने तो अंपायर को घायल कर दिया और मैदान से बाहर जाने को मजबूर किया. 

इसके जवाब में नॉर्दर्न टीम ने ओपनर केटन क्लार्क (90) और रॉबर्ट ओ'डॉनेल (73) के अर्धशतकों की मदद से 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. क्लार्क ने आठ चौके व पांच छक्के लगाए तो ओ'डॉनेल ने सात चौके व तीन छक्के उड़ाए.

कौन है बेवन जैकब्स

 

22 साल के जैकब्स अभी तक न्यूजीलैंड की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं. उनके नाम 12 टी20 मैचों में 46.83 की औसत और 171.34 की स्ट्राइक रेट से 281 रन हैं. दो अर्धशतक वे लगा चुके हैं. वे मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं. इसी वजह से मुंबई ने उन पर दांव लगाया है. टीम उन्हें काइरन पोलार्ड के उत्तराधिकारी के रूप में देख रही है. मुंबई ने टिम डेविड को फिनिशर की भूमिका के लिए आजमाया था लेकिन वे खरे नहीं उतरे थे. 

ये भी पढ़ें