PAK vs NZ वनडे मुकाबले में गंभीर हादसा, रचिन रवींद्र को फ्लडलाइट्स की रोशनी में नहीं दिखा कैच, माथे पर लगी गेंद, बहने लगा खून, मैदान में पसरा सन्नाटा

PAK vs NZ वनडे मुकाबले में गंभीर हादसा, रचिन रवींद्र को फ्लडलाइट्स की रोशनी में नहीं दिखा कैच, माथे पर लगी गेंद, बहने लगा खून, मैदान में पसरा सन्नाटा
रचिन रवींद्र को चोट लगी.

Story Highlights:

रचिन रवींद्र के साथ यह हादसा पाकिस्तान की बैटिंग के दौरान 38वें ओवर में हुआ.

खुशदिल शाह का कैच लेने की कोशिश में गेंद रवींद्र के सिर पर लगी.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय सीरीज के पहले मुकाबले में गंभीर हादसा हो गया. कीवी ऑलराउंडर रचिन रवींद्र लाहौर में खेले गए मुकाबले के दौरान घायल हो गए. वे कैच पकड़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन स्टेडियम की फ्लडलाइट्स में उन्हें गेंद दिखी नहीं. इसके बाद गेंद उनके माथे पर जाकर लगी. नतीजतन रवींद्र को मैदान छोड़कर जाना पड़ा. उनके माथे से खून बह रहा था. चोट लगने के बाद पाकिस्तानी टीम के फिजियो ने भी उनकी मदद की.