NZ vs WI: वेस्ट इंडीज ने 51 रन में गंवाए 10 विकेट, 323 रन से मिली शिकस्त, न्यूजीलैंड 2-0 से सीरीज विजेता

NZ vs WI: वेस्ट इंडीज ने 51 रन में गंवाए 10 विकेट, 323 रन से मिली शिकस्त, न्यूजीलैंड 2-0 से सीरीज विजेता
जैकब डफी (सबसे आगे) न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज हैं. (Photo: Getty)

Story Highlights:

जैकब डफी ने पांच और एजाज पटेल ने तीन विकेट लिए.

न्यूजीलैंड ने वेस्ट इंडीज के सामने जीत के लिए 462 रन का लक्ष्य रखा था.

डेवॉन कॉन्वे और टॉम लैथम ने तीसरे टेस्ट की दोनोें पारियोें में शतक लगाया.

NZ vs WI: वेस्ट इंडीज ने न्यूजीलैंड के सामने तीसरा और आखिरी टेस्ट 323 रन से गंवा दिया. माउंट मोंगनुई में खेले गए मुकाबले में विंडीज को जीत के लिए 462 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला था और इसके जवाब में वह 138 रन पर ढेर हो गई. उसका स्कोर एक समय बिना नुकसान के 87 रन था तब ड्रॉ की संभावनाए बनी हुई थी. लेकिन जैकब डफी और एजाज पटेल के आगे वेस्ट इंडीज ने 51 रन में 10 विकेट गंवा दिए. इससे न्यूजीलैंड ने तीन टेस्ट की सीरीज 2-0 से जीत ली.

वेस्ट इंडीज ने आखिरी दिन के खेल का आगाज बिना नुकसान के 43 रन के साथ किया. जॉन कैंपबेल और ब्रेंडन किंग अच्छे अंदाज में खेल रहे थे. किंग ने तेजी से रन जुटाते हुए अर्धशतक जमाया. वे पहले विकेट के रूप में डफी की गेंद पर आउट हुए. किंग ने 13 चौकों की मदद से 96 गेंद में 67 रन की पारी खेली. इसके बाद विंडीज पारी का पतन शुरू हो गया. 100 रन तक पहुंचने से पहले उसके कुल पांच विकेट गिर चुके थे और 112 के स्कोर पर आठ बल्लेबाज आउट हो गए. किंग के बाद कैंपबेल (16), कावेम हॉज (0), शे होप (3), एलिक अथानजे (2), जस्टिन ग्रीव्ज (0), कप्तान रोस्टन चेज (5) सस्ते में आउट हो गए. टेविन इमलाच (नाबाद 15) और एंडरसन फिलिप (10) ने कुछ रन जुटाते हुए हार का अंतर कम किया. 

जैकब डफी बने प्लेयर ऑफ दी सीरीज

 

न्यूजीलैंड की तरफ से जैकब डफी ने 42 रन देकर पांच विकेट लिए तो पटेल ने 23 रन पर तीन शिकार किए. डफी ने तीन टेस्ट में तीसरी बार एक पारी में पांच विकेट चटकाए. उन्होंने इस सीरीज में कुल 23 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ दी सीरीज बने.

तीसरे टेस्ट की पहली तीन पारियों में क्या हुआ

 

न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए डेवॉन कॉन्वे (227) और कप्तान टॉम लैथम (137) की पारियों से पहली पारी में आठ विकेट पर 575 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में वेस्ट इंडीज ने कावेम हॉज (123) के शतक और बाकी बल्लेबाजों के दमदार खेल से 420 रन बनाए. कीवी टीम की तरफ से लैथम (101) और कॉन्वे (100) ने दूसरी पारी में भी शतक लगाए. इससे उसने दो विकेट पर 306 रन बनाकर पारी घोषित कर दी.