वो अफ़्साना जिसे अंजाम तक लाना न हो मुमकिन, उसे इक ख़ूब-सूरत मोड़ दे कर छोड़ना अच्छा..मशहूर साहित्यकार साहिर लुधियानवी का ये शेर वेस्टइंडीज के दिग्गज सर विवियन रिचर्ड्स की लव स्टोरी पर बिलकुल फिट बैठता है. क्योंकि उन्हें 80 के दशक में बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता से प्यार हुआ. मगर वह उसे एक अंजाम तक पहुंचाने में असफल रहे तो खूबसूरत मोड़ देकर आगे बढ़ गए. ऐसे में चलिए जानते हैं कि रिचर्ड्स और नीना कैसे मिले और किस तरह बॉलीवुड की देशी गर्ल कैरिबियारई स्टार पर फ़िदा हो गई लेकिन दोनों के बीच कभी शादी नहीं हुई. मगर इन दोनों की एक बेटी भी है.
कब हुई पहली मुलाकात
साल 1970 से 1980 के दशक में कैरिबियाई क्रिकेट अपने चरम पर था. वेस्टइंडीज की टीम और उसके खिलाड़ियों का बोलबाला पूरी दुनिया में था. जिस दौरान सर विवियन रिचर्ड्स भी विंडीज टीम का हिस्सा थे और वेस्टइंडीज की टीम साल 1975 और 1979 में चैंपियन बन चुकी थी. इसके बाद ही साल 1980 में वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आई और उस समय विंडीज टीम के कप्तान विवियन रिचर्ड्स थे. इसी दौरान मुंबई में एक पार्टी के दौरान विवियन रिचर्ड्स की मुलाकात नीना गुप्ता से हुई और दोनों के बीच काफी बातचीत होने लगी. मीडिया के मुताबिक़ इस पार्टी के बाद ही दोनों के प्यार के चर्चे चलने लगे.
बिना शादी मां बनी नीना
नीना और रिचर्ड्स के बीच जब प्यार के चारे चारों तरफ चल रहे थे. उसी समय बड़ी खबर निकलकर सामने आई कि नीना गुप्ता प्रेग्नेंट हैं और वह मां बनने वाली है. हालांकि रिचर्ड्स जब नीना को डेट कर रहे थे. उसी समय रिचर्ड्स के वेस्टइंडीज में दो बच्चे और पत्नी भी थी. इस बात से नीना वाकिफ थी. इसके बावजूद उन्होंने घर वालो और समाज के खिलाफ जाकर विवियन और अपने बच्चे को जन्म दिया.
50 की उम्र में फिर मिला हमसफर
नीना गुप्ता ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की उनके माता पिता काफी पुराने ख्यालात के थे उन्हें पता था की उनके माता-पिता कभी उनके और विवियन के रिश्ते को नहीं अपनाएंगे पर जब उन्हें पता चला की वो मां बनने वाली हो उन्होंने बच्चे को जन्म देने का फैसला किया. वहीं काफी समय बाद करीब 50 साल की उम्र में नीना गुप्ता ने चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से 2008 में शादी कर डाली. इस तरह एक बार फिर से 50 की उम्र में शादी करने के चलते नीना सुर्ख़ियों में छा गई. इस तरह नीना और सर विवियन रिचर्ड्स अपने प्यार को एक अंजाम नहीं दे सके तो उसे खूबसूरत मोड़कर पर छोड़कर जिंदगी में आगे बढ़ गए.