इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में विराट कोहली (Virat Kohli) इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही फ्रेंचाइज के लिए सभी 16 सीजन खेले हैं. कोहली ने अपने आईपीएल सफर की शुरुआत साल 2008 में की थी और तब से ये खिलाड़ी एक ही फ्रेंचाइज के लिए खेल रहा है. फ्रेंचाइज ने कोहली पर लगातार 16 साल तक भरोसा दिखाया है. विराट साल 2011 मेगा नीलामी से पहले इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें फ्रेंचाइज ने रिटेन किया था.
बता दें कि कोहली को साल 2013 में टीम की फुल टाइम कप्तानी दे दी गई. इसके बाद वो साल 2021 तक टीम की कप्तानी करते रहे. साल 2021 आईपीएल में उन्होंने आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी. कोहली फिलहाल फाफ डुप्लेसी के भीतर खेलते हैं. कोहली आईपीएल के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट ने 7263 रन बनाए हैं और कहा जा रहा है कि रिटायरमेंट तक वो आरसीबी के साथ ही रहेंगे.