विदर्भ के बैटर दानिश मालेवर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 फाइनल में शतक ठोक क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है. मैच के पहले दिन केरल की टीम ने टॉस जीता और विदर्भ की टीम को बैटिंग का न्योता दिया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला नागपुर के मैदान पर खेला जा रहा है. ऐसे में दाएं हाथ के इस बैटर ने कमाल का खेल दिखाया. टीम के लिए ओपनिंग में पार्थ रेखड़े और ध्रुव शोरे आए लेकिन दोनों ही फ्लॉप रहे और 0, 16 बनाकर चलते बने. दर्शन नालकंडे भी सिर्फ 1 रन पर आउट हो गए.
पिता ने खाई थी कसम, बेटा पैदा हुआ तो बनाऊंगा क्रिकेटर, लोगों से पैड्स और बैट मांगे उधार, जानें कौन हैं रणजी फाइनल में शतक ठोकने वाले दानिश मालेवर
दानिश मालेवर ने रणजी फाइनल में शतक ठोक दिया है. मालेवर के पिता ने पहले ही सोच लिया था कि शादी के बाद अगर उनके घर बेटा आया तो वो उसे क्रिकेटर बनाएंगे.

SportsTak
अपडेट:

रणजी फाइनल के दौरान शतक लगाने के बाद दानिश मालेवर