पिता ने खाई थी कसम, बेटा पैदा हुआ तो बनाऊंगा क्रिकेटर, लोगों से पैड्स और बैट मांगे उधार, जानें कौन हैं रणजी फाइनल में शतक ठोकने वाले दानिश मालेवर

पिता ने खाई थी कसम, बेटा पैदा हुआ तो बनाऊंगा क्रिकेटर, लोगों से पैड्स और बैट मांगे उधार, जानें कौन हैं रणजी फाइनल में शतक ठोकने वाले दानिश मालेवर
रणजी फाइनल के दौरान शतक लगाने के बाद दानिश मालेवर

Story Highlights:

दानिश मालेवर ने इतिहास रच दिया है

मालेवर ने रणजी फाइनल में शतक ठोक दिया है

विदर्भ के बैटर दानिश मालेवर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 फाइनल में शतक ठोक क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है. मैच के पहले दिन केरल की टीम ने टॉस जीता और विदर्भ की टीम को बैटिंग का न्योता दिया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला नागपुर के मैदान पर खेला जा रहा है. ऐसे में दाएं हाथ के इस बैटर ने कमाल का खेल दिखाया. टीम के लिए ओपनिंग में पार्थ रेखड़े और ध्रुव शोरे आए लेकिन दोनों ही फ्लॉप रहे और 0, 16 बनाकर चलते बने. दर्शन नालकंडे भी सिर्फ 1 रन पर आउट हो गए. 

ENG vs AFG: इंग्‍लैंड की टीम में बड़ा बदलाव, अफगानिस्‍तान के खिलाफ इस खिलाड़ी को मैदान पर उतारा, जानें दोनों की प्‍लेइंग इलेवन