रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट से क्यों लिया संन्यास? अजीत अगरकर ने बताई अंदर की बात

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट से क्यों लिया संन्यास? अजीत अगरकर ने बताई अंदर की बात
रोहित शर्मा, विराट कोहली और गौतम गंभीर

Story Highlights:

रोहित शर्मा और विराट ने एक साथ लिया था टेस्ट से संन्यास

रोहित शर्मा और विराट के संन्यास की वजह अजीत अगरकर ने बताई

टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक साथ जहां साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद छोटे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया. इसके ठीक एक साल बाद इंग्लैंड दौरे से पहले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक साथ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास भी ले लिया. इन दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने के चलते शुभमन गिल भारत के नए कप्तान बने और रोहित व विराट की जगह युवाओं ओ मौका दिया गया. अब टीम इंडिया के सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया कि रोहित व विराट ने नई डब्ल्यूटीसी साइकिल के चलते टेस्ट क्रिकेट छोड़ा.

देखिए दोनों ही भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं और उन दोनों ने बातचीत कि और उनको एहसास हुआ कि ये नया WTC साइकिल है. लोग कुछ भी सोचे उनको लगा कि वो दोनों आगे चलकर अगले दो साल तक टेस्ट प्लेयर नहीं रह सकते हैं. यही सच है और कुछ नहीं.

रोहित शर्मा और विराट ने एक साथ लिया संन्यास 

रोहित शर्मा की बात करें तो उनकी टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म बेहद ही खराब चल रही थी. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला और अंतिम सिडनी टेस्ट से तो उन्होंने खुद को ही बाहर कर लिया था. जबकि कोहली भी एक शतक लगाने के अलावा कुछ खास नहीं कर सके थे. यही कारण रहा कि दोनों ने नई WTC साइकिल (2025 से 2027) के आते ही टेस्ट को अलविदा कह दिया.

रोहित शर्मा और विराट का कैसा रहा टेस्ट करियर ?

रोहित शर्मा की बात करें तो भारत के लिए 67 टेस्ट मैचों में उन्होंने 4301 रन 40.57 की औसत से बनाए. जिसमें रोहित के नाम 12 टेस्ट शतक दर्ज हैं. वहीं विराट कोहली के नाम 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन दर्ज हैं और उन्होंने रेड बॉल के गेम में 30 शतक भी लगाए. अब ये दोनों खिलाड़ी सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलना चाहते हैं, उसमें भी 2027 वनडे वर्ल्ड कप दोनों का प्रमुख लक्ष्य है. उसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रोहित और विराट हमेशा के लिए गायब हो जाएंगे.

रजत पाटीदार ने ठोका रणजी ट्रॉफी में पहला दोहरा शतक, बतौर कप्‍तान डेब्‍यू मैच में बल्‍ले से मचाई तबाही, 328 गेंदों में पूरे किए 200 रन