इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद आकाशदीप क्यों नहीं खेल रहे दलीप ट्रॉफी? खुद वजह बताते हुए कहा - लगातार छह महीने से मैं...

इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद आकाशदीप क्यों नहीं खेल रहे दलीप ट्रॉफी? खुद वजह बताते हुए कहा - लगातार छह महीने से मैं...
इंग्लैंड में टेस्ट मैच के दौरान आकाशदीप

Story Highlights:

आकाशदीप ने इंग्लैंड चटकाए 13 विकेट

इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट खेले आकाशदीप

भारत के इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज आकशदीप ने धमाल मचा दिया था. आकशदीप ने ओवल के मैदान में होने वाले अंतिम टेस्ट मैच गेंद ही नहीं बल्कि बल्ले से भी सबका दिल जीता. उन्होंने पहली पारी में भारत के लिए बतौर नाइटवॉचमैन खेलते हुए 66 रन की शानदार पारी खेली थी. लेकिन इंग्लैंड से आने के बाद आकाशदीप अब क्रिकेट से पूरी तरह दूर चल रहे हैं. एशिया कप वाली टीम इंडिया से जहां आकाशदीप बाहर हैं तो दलीप ट्रॉफी भी नहीं खेल रहे हैं. जिसके पीछे का कारण आकाशदीप ने खुद बताया.

मुझे कोई इंजरी नहेने है और बस थोड़ा सा इम्पैक्ट था. मैं रविवार से गेंदबाजी शुरू करने जा रहा हूं. मैं अब बेहतर महसूस कर रहा हूं और लगातार छह महीने से खेलने के चलते शरीर को थोड़े आराम की जरूरत थी. जब आप इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया जाते हैं, तो पांच मैच खेलना मुश्किल होता है. इसके लिए आपको मानसिक और शारीरिक रूप से मज़बूत होना पड़ता है.

आकाशदीप ने आगे वर्कलोड और जसप्रीत बुमराह के सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेलने पर कहा,

ये मेरे हाथ में नहीं और टीम के सपोर्ट स्टाफ और फिजियो पर निर्भर करता है. वही इन सब चीजों को देखते हैं और एक प्रोसेस का पालन करते हैं. बाकी ये एक टीम गेम है और हम सभी एक टीम का हिस्सा हैं. हम ये नहीं सोचते कि कौन खेल रहा है और कौन नहीं खेल रहा है. जिसे भी मौका मिलता है, उसका ध्यान जीतने पर होता है.

इंग्लैंड में आकाशदीप ने झटके 13 विकेट

आकाशदीप की बात करें तो इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने पांच में तीन टेस्ट मैच खेले. लेकिन वह वर्कलोड नहीं बल्कि दो टेस्ट मैचों की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके थे. आकाशदीप ने इंग्लैंड दौरे पर कुल 109.1 ओवर फेंके और उनके नाम कुल 13 विकेट दर्ज हैं. इतना ही नहीं भारत के लिए आकाशदीप अभी तक 10 टेस्ट मैचों में 28 विकेट ले चुके हैं. जबकि वनडे और टी20 टीम इंडिया में वो जगह नहीं बना सके हैं. आकशदीप अब बंगाल की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें :-