बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर होने के एक साल बाद, इशान किशन और श्रेयस अय्यर की वापसी हो चुकी है. बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दे दिया है. भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के साथ ग्रेड ए+ कैटेगरी में बरकरार रखा गया. पिछले साल घरेलू क्रिकेट छोड़ने के कारण इशान और श्रेयस को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से हटा दिया गया था. इशान ने इस दौरान क्रिकेट से ब्रेक लिया और 2023/24 सीजन में टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले दक्षिण अफ्रीका से घर लौट आए. उन्होंने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए वापसी की. श्रेयस ने घरेलू क्रिकेट खेला, लेकिन बीसीसीआई के आदेश के बावजूद दोनों ने डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेला. इस दौरान अय्यर ने डोमेस्टिक में एंट्री की लेकिन उन्हें कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला. अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी भी खेली और यही कारण है कि अब उनकी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हुई है. अय्यर को ग्रेड बी और इशान को ग्रेड सी में रखा गया है. लेकिन इशान को बिना खेले कॉन्ट्रैक्ट कैसे मिला. चलिए जानते हैं सबकुछ.
BCCI New Central Contracts List:
A+ ग्रेड: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा
ए ग्रेड: मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत
बी ग्रेड: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर
सी ग्रेड: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
प्रमोटेड: ऋषभ (श्रेणी बी से ए तक)
BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल 34 खिलाड़ी, जानें ग्रेड ए से लेकर ग्रेड सी तक खिलाड़ियों को मिलेंगे कितने करोड़ रुपए
लगातार एक साल से कर रहे हैं मेहनत
इशान किशन जब से टीम इंडिया और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए हैं तब से वो मेहनत कर रहे हैं. इशान इस साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं. विकेटकीपर बैटर को 11.25 करोड़ में लिया गया है. वहीं मुंबई इंडियंस में जब इशान थे तब उनकी कीमत 15.25 करोड़ थी. लेकिन पिछले 12 महीने इशान के लिए मुश्किल रहे हैं. इशान ने डोमेस्टिक में मेहनत की और झारखंड के लिए विजय हजारे और रणजी में हिस्सा लिया. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ उन्होंने इंडिया ए के लिए भी खेला.
इशान का सबसे दमदार प्रदर्शन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आया जब उन्होंने 23 गेंदों पर 77 रन ठोके थे. ये कमाल उन्होंने अरुणाचल के खिलाफ किया था. इशान ने 5 चौके और 9 छक्के लगाए थे.
कैसा रहा विजय हजारे में प्रदर्शन?
इशान किशन के विजय हजारे में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने साल 2024-25 सीजन में कुल 7 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 45.14 की औसत और 128.45 की स्ट्राइक रेट से कुल 316 रन ठोके. इशान के नाम 1 शतक था.
रणजी में इशान ने कितने बनाए रन
रणजी में इशान किशन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने झारखंड के लिए सिर्फ तीन मैच खेले. इशान ने इस दौरान 3 मैचों में 153 रन ठोके. इसमें उन्होंने रेलवे के खिलाफ 101 रन की धमाकेदार पारी भी खेली थी.
आईपीएल 2025 में शतक
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स की तरफ से खेलते हुए इशान किशन ने 45 गेंद पर शतक ठोक धमाका कर दिया था. इशान ने 47 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए. इसमें उन्होंने 31 गेंदों पर 67 रन ठोके जबकि अभिषेक शर्मा ने 11 गेंदों पर 24 रन बनाए. इशान ने इस दौरान अपनी पारी में 11 चौके और 6 छक्के लगाए. लेकिन इसके बाद अब तक इशान फ्लॉप रहे हैं और अब उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. हालांकि इशान टीम इंडिया के लिए पहले भी खेल चुके हैं. वहीं डोमेस्टिक क्रिकेट खेलकर इशान ने अपनी सजा पूरी कर ली जिसके चलते अंत में बोर्ड ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दे दिया.