वैभव सूर्यवंशी को राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए इंडिया ए स्क्वॉड में चुना गया. वे जितेश शर्मा की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं. वैभव सूर्यवंशी पहली बार इंडिया ए का हिस्सा बने हैं. वे अब पाकिस्तान ए, यूएई, ओमान जैसी टीमों के गेंदबाजों का सामना करेंगे. उन्हें महज 14 साल की उम्र में इंडिया ए में शामिल कर लिया गया है. हालिया समय में वैभव ने कमाल का प्रदर्शन किया. इनमें आईपीएल से लेकर अंडर 19 टीम के लिए किया गया प्रदर्शन शामिल है.
वैभव 14 साल की उम्र में आईपीएल का हिस्सा बन गए थे. राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ रुपये से ऊपर की रकम खर्च करते हुए इस खिलाड़ी को लिया था. फिर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से वैभव ने डेब्यू किया था. इसके जरिए वह आईपीएल में सबसे कम उम्र में खेलने वाले खिलाड़ी बने थे. इस खिलाड़ी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 101 रन की शतकीय पारी खेली थी. इससे वे आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए थे. वैभव ने आईपीएल 2025 में कुल सात मैच खेले थे और 207.03 की स्ट्राइक रेट से 265 रन बनाए थे.
वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया में बरसाए हैं रन
आईपीएल के बाद अंडर 19 भारतीय टीम के लिए भी उन्होंने जोरदार खेल दिखाया. वे सबसे पहले इंग्लैंड दौरे पर गए थे. यहां पांच मैच की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने पांच मैच में 71 की औसत और 174.01 की स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए थे. एक शतक व एक अर्धशतक उनके नाम था. वैभव ने 30 चौके व 29 छक्के लगाए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वैभव ने तीन मैचों में 124 रन बनाए. इस सीरीज में उनकी औसत 41.33 और स्ट्राइक रेट 112.72 की रही थी.
वैभव सूर्यवंशी का कैसा है फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए करियर
वैभव फर्स्ट क्लास क्रिकेट और लिस्ट ए क्रिकेट भी खेल चुके हैं. फर्स्ट क्लास में वह अभी छाप नहीं छोड़ पाए हैं लेकिन लिस्ट ए में 110 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. यही वजह रही कि वैभव को कम उम्र में ही इंडिया ए में शामिल किया गया. राइजिंग स्टार्स एशिया कप वैसे भी टी20 फॉर्मेट में ही खेला जाना है.

