WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज, वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 133 रन से चटाई धूल, स्टार्क- लायन ने मिलकर पलटा खेल

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज, वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 133 रन से चटाई धूल, स्टार्क- लायन ने मिलकर पलटा खेल
LBW की अपील करते मिचेल स्टार्क

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में हरा दिया है

ऑस्ट्रेलिया ने 133 रन से जीत हासिल की

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साबित कर दिया कि वेस्टइंडीज के लिए इस सीरीज में कुछ भी करना बेहद मुश्किल है. वेस्टइंडीज के गेंदबाज भले ही पलटवार कर रहे हैं लेकिन अंत में जीत ऑस्ट्रेलिया की हो रही है. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन ही 133 रन से हराकर सीरीज अपने नाम की और इस तरह से फ्रैंक वॉरेल ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी. ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन वेस्टइंडीज को 34.3 ओवर में 143 रन पर आउट कर तीन टेस्ट मैचों की  में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.

लायन- स्टार्क ने मिलकर लिए 6 विकेट 

मैच में छह विकेट लेने वाले लायन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज ग्लेन मैकग्रा की बराबरी करने से अब केवल एक विकेट दूर हैं. लायन ने 2011 से अब तक 139 टेस्ट मैचों में 562 विकेट लिए हैं. मैकग्रा ने 1993-2007 तक 124 टेस्ट मैचों में 563 विकेट लिए थे. महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न 1992-2007 तक 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई सूची में टॉप पर हैं.

वेस्टइंडीज की तरफ से दूसरी पारी में कप्तान रोस्टन चेस ने सर्वाधिक 34 रन बनाए, लेकिन स्टार्क की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. शमर जोसेफ ने तीन छक्कों की मदद से 24 रन का योगदान दिया. आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने पहली पारी में 63 और दूसरी पारी में 30 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने स्टंप के पीछे चार कैच भी लपके. तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से किंग्स्टन, जमैका में शुरू होगा. यह डे नाइट टेस्ट मैच होगा.

शुभमन गिल ने इंग्लैंड की सपाट विकेटों और ड्यूक्स बॉल को लेकर बोला हमला, कहा- यहां पर कुछ भी...