रोहित शर्मा IPL 2025 में करेंगे RCB की कप्तानी? विराट कोहली के दोस्त ने सारा राज खोल दिया!

रोहित शर्मा IPL 2025 में करेंगे RCB की कप्तानी? विराट कोहली के दोस्त ने सारा राज खोल दिया!
टॉस के दौरान रोहित- विराट

Highlights:

कैफ ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया हैमोहम्मद कैफ ने कहा कि आरसीबी को रोहित शर्मा को खरीद लेना चाहिए

टीम इंडिया के पूर्व बैटर मोहम्मद कैफ ने इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला है. ऐसे में कैफ ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि इस फ्रेंचाइज को आईपीएल 2025 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को साइन करना चाहिए था. कैफ ने कहा कि अगर रोहित को नीलामी में मुंबई की टीम रिलीज करती है तो आरसीबी को इस खिलाड़ी को अपनी टीम के भीतर शामिल करने की सोचनी चाहिए. कैफ के अनुसार रोहित एक स्मार्ट क्रिकेटर हैं. ऐसे में विराट कोहली की टीम को रोहित को अगले सीजन के लिए टीम का कप्तान बनाना चाहिए.

 

रोहित के नाम हैं 5 आईपीएल खिताब

 

रोहित ने मुंबई इंडियंस के लिए कुल 5 आईपीएल खिताब जीते हैं. ऐसे में साल 2024 में ही रोहित को कप्तानी से हटा दिया गया था. उनकी जगह हार्दिक पंड्या को टीम का नया कप्तान बनाया गया था. मुंबई के कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या बुरी तरह फ्लॉप रहे और टीम पाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर रही.

 

 

 

मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि, खिलाड़ियों में 19-20 होता है, मैं गारंटी बोल रहा हूं खिलाड़ियों में 19-20 होता है. ये बंदा 18 को 20 कर देता है. 18 वाले प्लेयर को 20 कर देता है. गले में हाथ डाल के काम निकलना जानता है. टैक्टिकल मूव्स जानता है, किसको कहां फिट करना है 11 में, वो रोल बढ़िया बताता है. मेरा मानना ​​है अगर मौका मिले आरसीबी को तो भाई ले लो रोहित शर्मा को कप्तान.

 

रोहित ने साल 2008 में डेक्कन चार्जर्स के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था. हिटमैन साल 2011 एडिशन से मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए हैं. वह आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं और मुंबई की टीम के लिए सबसे अधिक आईपीएल मैच खेलने और सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है.

 

रोहित ने अपनी कप्तानी का जलवा सिर्फ आईपीएल तक ही नहीं रखा है बल्कि टीम इंडिया के लिए भी वो कप्तान के तौर पर भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिला चुके हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल तक भी पहुंची है.
 

ये भी पढ़ें:

IND U19 vs AUS U19: 13 साल के भारतीय ने ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग का बनाया खिलौना, टेस्ट में 172 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन, टीम इंडिया ने कसा शिकंजा

IND vs BAN: रवींद्र जडेजा 300वां टेस्ट विकेट लेने के बाद जमकर गरजे, बोले- सब मेरे लिए कहते थे कि...

IND vs BAN: 437 रन, 18 विकेट, 85 ओवर और 12 छक्के, कानपुर में रिकॉर्ड की बारिश के बीच भारत देख रहा जीत का सपना