क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर एक बार फिर मैदान पर उतरने को तैयार, इस टी20 लीग में लेंगे हिस्सा, गावस्कर का भी जुड़ा नाम

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर एक बार फिर मैदान पर उतरने को तैयार, इस टी20 लीग में लेंगे हिस्सा, गावस्कर का भी जुड़ा नाम
मैदान पर फील्डिंग के दौरान सचिन तेंदुलकर

Highlights:

सचिन तेंदुलकर एक बार फिर मैदान पर उतर रहे हैंसचिन इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में हिस्सा लेंगे

टीम इंडिया के लेजेंड्री बैटर सचिन तेंदुलकर एक बार फिर क्रिकेट एक्शन में लौटने के लिए तैयार हैं. सचिन 6 देशों वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे जिसमें कई सारे लेजेंड्री खिलाड़ी एक साथ खेलेंगे. इंटरनेशनल मास्टर्स लीग एक सालाना टी20 टूर्नामेंट है जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. टूर्नामेंट के माध्यम से खिलाड़ी पुरानी यादों को ताजा करेंगे.

 

दुनिया के कई दिग्गज क्रिकेटर्स लेंगे हिस्सा

 

सचिन तेंदुलकर को मैदान पर देखने के लिए हर फैन उत्साहित रहता है. ऐसे में जब भी किसी लीग में ये पूर्व बल्लेबाज हिस्सा लेता है तो फैंस का जोश अलग मुकाम पर होता है. बता दें कि इस लीग से सुनील गावस्कर का भी नाम जुड़ा है. गावस्कर को लीग कमिश्नर बनाया गया है. सभी मैच मुंबई, लखनऊ और रायपुर में खेले जाएंगे. मास्टर ब्लास्टर ने इस लीग को लेकर कहा कि पुराने खिलाड़ियों के बीच एक बार फिर कड़ी टक्कर होगी.

 

सचिन ने कहा कि सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में क्रिकेट का क्रेज अलग लेवल पर है. पिछले एक दशक में टी20 क्रिकेट ने अपनी रफ्तार पकड़ी है और नए नए फैंस को इससे जोड़ा है. ऐसे में वो चाहते हैं कि एक बार फिर वो पुराने क्रिकेटर्स को टी20 लीग में हिस्सा लेते हुए देखें. बता दें कि सचिन ने साल 2013 में अपना आखिरी मैच खेला था. सचिन ने बैट के साथ कई यागगार पारियां खेली हैं और इसी के चलते उन्हें क्रिकेट के सबसे अहम खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता है.

 

सचिन ने कहा कि एथलीट कभी भी रिटायर नहीं होते और इस लीग में हम कुछ ऐसे क्रिकेटर्स को देखेंगे जिन्हें फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि ये खिलाड़ी अपने खेल से एक बार फिर फैंस को पूरी तरह झुमा देंगे. सभी काफी ज्यादा मेहनत करने के लिए तैयार हैं. जब हम अपने देश के लिए खेलते हैं तो हम टॉप क्वालिटी क्रिकेट खेल जीतने की कोशिश करते हैं.

बता दें कि सचिन ने अपना आखिरी टी20 साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2006, आखिरी वनडे पाकिस्तान के खिलाफ साल 2012 और आखिरी टेस्ट साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.

 

ये भी पढ़ें:

IND U19 vs AUS U19: 13 साल के भारतीय ने ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग का बनाया खिलौना, टेस्ट में 172 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन, टीम इंडिया ने कसा शिकंजा

IND vs BAN: रवींद्र जडेजा 300वां टेस्ट विकेट लेने के बाद जमकर गरजे, बोले- सब मेरे लिए कहते थे कि...

IND vs BAN: 437 रन, 18 विकेट, 85 ओवर और 12 छक्के, कानपुर में रिकॉर्ड की बारिश के बीच भारत देख रहा जीत का सपना