IND vs BAN: रवींद्र जडेजा 300वां टेस्ट विकेट लेने के बाद जमकर गरजे, बोले- सब मेरे लिए कहते थे कि...

IND vs BAN: रवींद्र जडेजा 300वां टेस्ट विकेट लेने के बाद जमकर गरजे, बोले- सब मेरे लिए कहते थे कि...
रवींद्र जडेजा ने कानपुर टेस्ट के दौरान 300 विकेट का मुकाम हासिल किया.

Highlights:

रवींद्र जडेजा ने कानपुर टेस्ट के दौरान अपने 300 विकेट पूरे किए.

रवींद्र जडेजा 300 टेस्ट विकेट लेने वाले सातवें भारतीय बॉलर हैं.

रवींद्र जडेजा ने भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट के चौथे दिन 300 विकेट लेने का कमाल किया. उन्होंने बांग्लादेश की पहली पारी में खालिद अहमद को आउट कर यह कीर्तिमान बनाया. वे टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले 3000 रन बना चुके थे तो इस फॉर्मेट में 300 विकेट व 3000 टेस्ट रन वाले तीसरे भारतीय बने. उनसे पहले कपिल देव और रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा किया था. रवींद्र जडेजा ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद इस उपलब्धि के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में गर्व है और शानदार खेल के बूते वे यहां तक पहुंचे हैं. इस स्टार ऑलराउंडर ने साथ ही आलोचकों पर भी निशाना साधा और कहा कि सभी उन्हें सफेद गेंद का क्रिकेटर ही मानते थे.

 

जडेजा ने 74वें टेस्ट में 300 विकेट लिया. उन्होंने इस बारे में कहा, 'भारत के लिए जब आप कुछ हासिल करते हैं तब वह स्पेशल होता है. मैं 10 साल से टेस्ट खेल रहा हूं और अब जाकर इस मुकाम तक पहुंचा हूं. काफी खुशी और अच्छा महसूस हो रहा है. यह स्पेशल है और हमेशा मेरे साथ रहेगी.' जडेजा 300 टेस्ट विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज हैं. उनसे आगे अब अनिल कुम्बले, आर अश्विन, कपिल, हरभजन सिंह, इशांत शर्मा और जहीर खान ही हैं. जडेजा लेकिन पहले भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं जो 300 विकेट के मुकाम तक पहुंचे हैं.

 

जडेजा बोले- सब उन्हें वनडे-टी20 का खिलाड़ी मानते थे

 

जडेजा ने बताया कि जब उन्होंने करियर शुरू किया था तब सबने उन्हें केवल वनडे और टी20 का ही खिलाड़ी माना था. इस खिलाड़ी ने कहा, 'एक नौजवान के तौर पर मैंने सफेद गेंद क्रिकेट के साथ खेलना शुरू किया था और सब मेरे लिए कहते थे कि मैं सफेद गेंद का ही क्रिकेटर हूं. लेकिन मैंने लाल गेंद के साथ कड़ी मेहनत की और आखिरकार सारी मेहनत काम आई. एक बल्लेबाज के तौर पर मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि खुद को थोड़ा समय दूं. मैं गेंद के हिसाब से प्रतिक्रिया देता हूं और उसी हिसाब से स्कोर करता हूं.'

 

भारतीय टीम ने कानपुर टेस्ट के चौथे दिन जबरदस्त अंदाज में क्रिकेट खेली और इस मैच को नतीजे के करीब ला खड़ा किया. बांग्लादेश को 233 पर समेटने के बाद मेजबान टीम ने 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इसके बाद बांग्लादेश के दूसरी पारी में भी दो विकेट गिरा दिए. जडेजा ने कहा कि उनकी टीम की कोशिश अब बाकी बचे आठ विकेट निकालने और लक्ष्य को हासिल करने पर है. उम्मीद है कि ज्यादा बड़ा लक्ष्य नहीं मिलेगा.

 

ये भी पढ़ें

IND vs BAN: भारत ने 18 गेंदों में तोड़ा 147 साल के टेस्ट क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड, रोहित-जायसवाल के धमाकों से हिला बांग्लादेश

World Record: भारत ने छक्कों की बारिश कर तोड़ डाला इंग्लैंड का तगड़ा रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में लिखा नया कीर्तिमान

रोहित शर्मा ने दो छक्‍के लगाकर तोड़ दिया 1948 में बने क्‍लब का दरवाजा, कानपुर टेस्‍ट में भारतीय कप्‍तान ने मचाया हाहाकार