भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में धमाका कर दिया. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने चौके-छक्कों की बारिश करते हुए तीन ओवर में 50 रन ठोक दिए. इससे टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज टीम फिफ्टी का रिकॉर्ड भारत के नाम हो गया. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पछाड़ा जिसने कुछ समय पहले वेस्ट इंडीज के खिलाफ 4.2 ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार किया था. इंग्लिश टीम ने 2024 में यह कमाल किया था. भारत ने अब इस कीर्तिमान को नए सिरे से लिख दिया और आने वाले समय में इसे तोड़ पाना बहुत मुश्किल होगा.
भारत ने तीन ओवर में 50 रन रोहित और जायसवाल के विस्फोटक खेल के बूते बनाए. भारतीय कप्तान ने इस दौरान छह गेंद में तीन छक्कों से 19 रन बनाए तो जायसवाल ने 13 गेंद में छह चौकों व एक छक्के से 30 रन कूटे. रोहित ने जिन दो पहली गेंदों का सामना किया उन्हें छक्कों के लिए भेजा. वे चौथे बल्लेबाज बने जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लगातार दो छक्कों के साथ अपनी पारी शुरू की. ये दोनों सिक्स खालिद महमूद को पड़े. उनसे पहले फॉफी विलियम्स (1948), सचिन तेंदुलकर (2013) और उमेश यादव (2019) ऐसा कर चुके हैं. लेकिन इनमें से किसी ने भी ऐसा पारी का आगाज करते हुए नहीं किया. रोहित ने बाद में एक छक्का और उड़ाया जो हसन महमूद की गेंद पर आया.
टेस्ट में सबसे तेज टीम फिफ्टी का रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले जाहिर किए इरादे, BGT से पहले बोले- अच्छी बात यह है कि...