जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले जाहिर किए इरादे, BGT से पहले बोले- अच्छी बात यह है कि...

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले जाहिर किए इरादे, BGT से पहले बोले- अच्छी बात यह है कि...
जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में कमाल की बॉलिंग की है.

Highlights:

जसप्रीत बुमराह भारत के लिए 36 टेस्ट खेल चुके हैं.

जसप्रीत बुमराह पिछले साल इंजरी से वापसी के बाद से जबरदस्त फॉर्म में हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरा होना है जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए काफी अहम रहेगा. इस दौरे पर टीम इंडिया को पांच टेस्ट की सीरीज खेलनी है. भारत ने पिछले दो दौरों पर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती है जिससे उम्मीदें काफी ज्यादा हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तैयारी शुरू कर दी है. वे धीरे-धीरे अपना वर्कलोड बढ़ा रहे हैं. उन्हें पताा है कि ऑस्ट्रेलिया में उन्हें भारतीय पिचों की तुलना में ज्यादा बॉलिंग करनी होगी. अभी बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं.

 

बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल से पहले कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में फिट रहने के लिए चतुर बनना होगा. इसलिए यहां कुछ ओवर अधिक मिलना अच्छा है क्योंकि वहां काफी गेंदबाजी करनी होगी.' बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भी खेले थे. इस सीरीज में उन्होंने कमाल की बॉलिंग की है. अब भारत को न्यूजीलैंड से तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है. बुमराह इसमें भी खेल सकते हैं.

 

बुमराह ने टेस्ट को बताया बेस्ट

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 22 नवंबर को पर्थ में पहले मुकाबले से शुरू होगी. बुमराह ने कहा कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद है और वे इस फॉर्मेट में अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन देने के लिए आतुर हैं. उन्होंने कहा, 'मेरा पसंदीदा फॉर्मेट टेस्ट है. मैं हमेशा से ऐसा कहता रहा हूं. मैं इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं.'

 

बुमराह ने 2018 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था और अभी तक 36 टेस्ट खेल चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरों पर टीम इंडिया की जीत में वे शामिल रहे थे. हालांकि पिछले दौरे पर इंजरी की वजह से वह पूरी सीरीज नहीं खेल सके थे. ऐसे में इस बार यह तेज गेंदबाज पिछली बार की कमी को पूरा करने के मकसद के साथ उतर सकता है.

 

ये भी पढ़ें

केएल राहुल पर फूटा रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज का गुस्सा, चौका नहीं रोक पाए तो झल्ला उठे कप्तान, बेबस खिलाड़ी ने ऐसे दी सफाई

दो भाइयों ने मिलकर उड़ाई साउथ अफ्रीका की धज्जियां, बड़े ने सेंचुरी तो छोटे ने चार विकेट लेकर आयरलैंड को दिलाई ऐतिहासिक T20I जीत
ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ क्‍यों नहीं खेल रहे हैं राहुल द्रविड़ के बेटे समित? भारतीय अंडर- 19 कोच का बड़ा खुलासा