ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ क्‍यों नहीं खेल रहे हैं राहुल द्रविड़ के बेटे समित? भारतीय अंडर- 19 कोच का बड़ा खुलासा

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ क्‍यों नहीं खेल रहे हैं राहुल द्रविड़ के बेटे समित? भारतीय अंडर- 19 कोच का बड़ा खुलासा
समित द्रविड़ चोटिल हैं

Highlights:

समित द्रविड़ भारतीय वनडे और टेस्‍ट टीम का हिस्‍सा थे

समित ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एक बार भी मैदान पर नहीं उतरे

भारत के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ अभी तक भारत के लिए अंडर-19 में डेब्‍यू नहीं कर पाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही घरेलू अंडर-19 सीरीज के लिए वो भारतीय स्‍क्‍वॉड का हिस्‍सा थे, मगर वनडे के बाद टेस्‍ट से भी वो बाहर हैं. अब भारतीय अंडर 19 टीम के कोच ने समित के ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ ना खेलने की वजह को लेकर बड़ा खुलासा किया है. 

 

कोच ऋषिकेश कानिटकर का कहना है कि वो चार दिवसीय मैचों (अनौपचारिक टेस्ट) से भी बाहर रह सकते हैं. कोच ने बताया कि समित चोटिल हैं और वो इस वक्‍त नेशनल क्रिकेट एकेडमी ( NCA) में रिहैब पर हैं. क्रिकइंफो के अनुसार कानिटकर ने कहा-

 

फिलहाल वो एनसीए में हैं और अपने घुटने की चोट से उबर रहे हैं. इसलिए [मुझे] अभी तक पता नहीं है. ऐसा लगता है कि ऐसा होना असंभव है.

 

भारतीय टीम की शानदार जीत

 

18 साल के समित ने महाराजा ट्रॉफी में मैसूर वारियर्स के लिए खेलकर काफी सुर्खियां बटोरीं थी. वो कूच बेहार ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए भी खेले, जहां उनकी टीम जीत दर्ज की. समित की गैरमौजूदगी के बावजूद भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया का सूपड़ा साफ कर दिया. सीरीज के शुरुआती दो मैच भारत ने लक्ष्‍य का पीछा करने हुए जीते. पहला मैच में सात विकेट और दूसरे मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज की. 

 

तीसरा और आखिरी मुकाबला भारत ने स्‍कोर डिफेंड करते हुए सात रन से जीता. सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत को कड़ी टक्‍कर मिली थी, मगर भारतीय गेंदबाज जीत हासिल करने में सफल रहे. अब दोनों टीमों के बीच दो टेस्‍ट खेले जाने हैं. 30 सितंबर से शुरू हुए पहले टेस्‍ट मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. 

 

ये भी पढ़ें:

पाकिस्‍तान में एमएस धोनी-रोहित शर्मा के नाम की गूंज, शादाब खान ने Champions One-Day Cup के फाइनल में किया भारतीय दिग्‍गजों को 'कॉपी', जानें पूरा मामला

IPL 2025 रिटेंशन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्‍लेबाज ने उड़ाया गर्दा, 17 बाउंड्री के दम पर ठोकी तूफानी सेंचुरी, टीम को दिलाई 74 रन से धमाकेदार जीत

दो भाईयों ने मिलकर उड़ाई साउथ अफ्रीका की धज्जियां, बड़े ने सेंचुरी तो छोटे ने चार विकेट लेकर आयरलैंड को दिलाई ऐतिहासिक T20I जीत