IPL 2025 रिटेंशन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्‍लेबाज ने उड़ाया गर्दा, 17 बाउंड्री के दम पर ठोकी तूफानी सेंचुरी, टीम को दिलाई 74 रन से धमाकेदार जीत

IPL 2025 रिटेंशन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्‍लेबाज ने उड़ाया गर्दा, 17 बाउंड्री के दम पर ठोकी तूफानी सेंचुरी, टीम को दिलाई  74 रन से धमाकेदार जीत
निकोलस पूरन (बाएं) का आईपीएल रिटेंशन से पहले कैरेबियन प्रीमियर लीग में धमाका

Highlights:

निकोलस पूरन ने 59 गेंदों में 101 रन की पारी खेली

निकोलस पूरन प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन से पहले सभी 10 फ्रेंचाइज अपनी रिटेंशन लिस्‍ट तैयार करने में लग गई है. 31 अक्‍टूबर तक सभी फ्रेंचाइजियों कोअपने रिटेंशन लिस्‍ट रिलीज करनी होगी. ऐसे में हर टीम के अंदर प्‍लेयर्स को रिटेन और रिलीज करने को लेकर माथापच्‍ची शुरू हो गई है. इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स का बल्‍लेबाज बल्‍ले से गर्दा उड़ाकर सुखियों में छा गया. लखनऊ सुपर जायंट्स के तूफानी बल्‍लेबाज निकोलस पूरन ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के आखिरी लीग स्‍टेज मैच में बल्‍ले से तबाही मचाते हुए अपनी टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स को गयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ 74 रन से धमाकेदार जीत दिला दी. 

 

पूरन ने गयाना के खिलाफ 17 बाउंड्री के दम पर 56 गेंदों पर सेंचुरी लगाई. पूरन के शतक के दम पर त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने गयाना को 212 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में गयाना 18.5 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई. पहले बैटिंग करने उतरी नाइट राइडर्स की शुरुआत काफी खराब शुरू हुई थी और पारी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ही एक रन के स्‍कोर पर शक्केरे पैरिस के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद सलामी बल्‍लेबाज जेसन रॉय को पूरन का साथ मिला और दोनों के बीच 152 रन की पार्टनरशिप हुई. रॉय 34 रन बनाकर आउट हुए. पार्टनरशिप टूटने के बाद पूरन ने अकेले ही जिम्‍मेदारी संभाली. उन्‍हें दूसरे छोर पर आंद्रे रसेल भी उनका साथ नहीं पाए और 9 रन के स्‍कोर पर आउट हो गए. 

 

पूरन की तूफानी पारी

 

नाइट राइडर्स को 17वें ओवर में पूरन के रूप में चौथा झटका लगा. वो 59 गेंदों पर 101 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्‍होंने 9 चौके और 8 छक्‍के लगाए. उनके पवेलियन लौटने के बाद कप्‍तान काइरन पोलार्ड ने 13 गेंदों पर नॉटआउट 19 रन और कीसी कार्टी ने 13 गेंदों पर नॉटआउट 27 रन बनाकर 20 ओवर में नाइट राइडर्स के स्‍कोर को पांच विकेट पर 211 रन तक पहुंचाया. जवाब में उतरी गयाना ने नाथन एडवर्ड, टेरेंस हिंड्स और वकार सलामखेल के आगे घुटने टेक दिए. तीनों ने तीन-तीन विकेट लिए.  गयाना के लिए सबसे ज्‍यादा 36 रन सलामी बल्‍लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने बनाए. उनके अलावा शे होप ने 19 गेंदों पर 28 रन बनाए. 

 

ये भी पढ़ें:

दो भाईयों ने मिलकर उड़ाई साउथ अफ्रीका की धज्जियां, बड़े ने सेंचुरी तो छोटे ने चार विकेट लेकर आयरलैंड को दिलाई ऐतिहासिक T20I जीत

IND w vs WI W, Warm-up: पूजा वस्त्राकर के 3 विकेट और रोड्रिग्स के अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 20 रन से दी मात

IPL को लेकर BCCI के इस नए कदम से खुश हुआ भारतीय क्रिकेटर, कहा- पिछले दो सालों से यही तो बोल रहा था मैं