आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 फ्रेंचाइज अपनी रिटेंशन लिस्ट तैयार करने में लग गई है. 31 अक्टूबर तक सभी फ्रेंचाइजियों कोअपने रिटेंशन लिस्ट रिलीज करनी होगी. ऐसे में हर टीम के अंदर प्लेयर्स को रिटेन और रिलीज करने को लेकर माथापच्ची शुरू हो गई है. इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स का बल्लेबाज बल्ले से गर्दा उड़ाकर सुखियों में छा गया. लखनऊ सुपर जायंट्स के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के आखिरी लीग स्टेज मैच में बल्ले से तबाही मचाते हुए अपनी टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स को गयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ 74 रन से धमाकेदार जीत दिला दी.
पूरन ने गयाना के खिलाफ 17 बाउंड्री के दम पर 56 गेंदों पर सेंचुरी लगाई. पूरन के शतक के दम पर त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने गयाना को 212 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में गयाना 18.5 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई. पहले बैटिंग करने उतरी नाइट राइडर्स की शुरुआत काफी खराब शुरू हुई थी और पारी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ही एक रन के स्कोर पर शक्केरे पैरिस के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को पूरन का साथ मिला और दोनों के बीच 152 रन की पार्टनरशिप हुई. रॉय 34 रन बनाकर आउट हुए. पार्टनरशिप टूटने के बाद पूरन ने अकेले ही जिम्मेदारी संभाली. उन्हें दूसरे छोर पर आंद्रे रसेल भी उनका साथ नहीं पाए और 9 रन के स्कोर पर आउट हो गए.
पूरन की तूफानी पारी
ये भी पढ़ें: