T20 World Cup, Sanjay Mnajrekar : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान संजय मांजरेकर भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले में कमेंट्री करते नजर आए. भारत के पूर्व टेस्ट स्पेशलिस्ट क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अपनी कमेंट्री के दौरान महिला टीम इंडिया के फील्डिंग कोच मुनीश बाली को लेकर ऐसा कमेंट किया, जो फैंस को रास नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा. इतना ही नहीं कुछ फैंस ने तो संजय मांजरेकर को कमेंट्री से हटाए जाने की मांग भी रख दी.
संजय मांजरेकर ने क्या कहा ?
दरअसल, दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच के दौरान जब महिला टीम इंडिया बल्लेबाजी कर रही थी. तभी पारी के 11वें ओवर में टीम इंडिया के फील्डिंग कोच मुनीश बाली की चर्चा चल रही थी. संजय मांजरेकर के साथ कमेंट्री करने वाले अन्य साथी ने बताया कि मुनीश पंजाब के पूर्व क्रिकेटर हैं. इस पर संजय मांजरेकर ने कहा,
सॉरी, मुझे माफ़ करिएगा लेकिन मैंने उनको पहचाना नहीं. क्योंकि नॉर्थ के प्लेयर्स की तरफ मेरा ज्यादा ध्यान नहीं होता है.
मांजरेकर को फैंस ने घेरा
संजय मांजरेकर की नॉर्थ के खिलाड़ियों को लेकर कही यही बात फैंस को रास नहीं आई. फैंस ने उनको सोशल मीडिया में घेरा और एक यूजर ने लिखा कि मुंबई लॉबी की यह हकीकत है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये बेहद शर्मनाक टिप्पणी है और उन्हें तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा कि जब वह प्रॉपर रिसर्च नहीं कर सकते तो कमेंट्री पैनल का हिस्सा क्यों है? वह कई बाद इस तरह से खुद को शर्मनाक स्थिति में लेकर आ जाते हैं.
कोहली की टीम के असिस्टेंट कोच रह चुके हैं मुनीश बाली
वहीं महिला टीम इंडिया के फील्डिंग कोच की बात करें तो पटियाला से आने वाले मुनीश भारतीय क्रिकेट सर्किट में सबसे अनुभवी कोचों में से एक हैं. उन्होंने पंजाब के कई एज-ग्रुप लेवल के क्रिकेट से अपने कोचिंग सफर की शरूआत की थी.साल 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच भी रह चुके हैं. जिसमें विराट कोहली, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी खेलकर पहली बार चैंपियन बने थे.