बीसीसीआई ने बुधवार को महिला आईपीएल के लिए 5 नए फ्रेंचाइजियों का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए इसका ऐलान किया. बोर्ड ने कहा कि, पहले सीजन में भारत के कुल 5 शहर हिस्सा लेंगे. इसमें अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली और लखनऊ का नाम (Women's IPL teams name) शामिल है. इन सभी टीमों में सबसे महंगी टीम अहदाबाद की है जिसे अडानी स्पोर्ट्स लाइन प्राइवेट लिमिटेड ने 1289 करोड़ रुपए में खरीदा. ऐसे में सभी टीमों को मिलाकर बीसीसीआई ने कुल 4669.99 करोड़ रुपए की कमाई की है.
जय शाह ने किया ऐलान
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि, आज का दिन क्रिकेट के लिहाज से ऐतिहासिक है. क्योंकि महिला प्रीमियर लीग ने साल 2008 के पुरुष आईपीएल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सभी विजेताओं को ढेर सारी शुभकामनाएं. हमने 4669.99 करोड़ रुपए की कमाई की है. महिला क्रिकेट में एक नई क्रांति का आगाज हुआ है.
महिला आईपीएल टीम नीलामी
अहमदाबाद- अडानी- 1289 करोड़
मुंबई- रिलायंस- मुंबई इंडियंस- 912 करोड़
बैंगलोर- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्राइवेट लिमिटेड- 901 करोड़
लखनऊ- कैप्रि ग्लोबल- 757 करोड़
दिल्ली- दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी- 810 करोड़