वर्ल्ड कप विनर खिलाड़ी एस श्रीसंत ने भारतीय क्रिकेट में नस्लवाद को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है. जिसके बाद नस्लवाद का मुद्दा फिर गरमा गया. यूट्यूबर रणबीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट द रणवीर शो में श्रीसंत ने कई राज से पर्दा उठाया. 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे केरल में जन्में श्रीसंत ने खुलासा किया है कि उन्हें पूरी जिंदगी मद्रासी नाम से पुकारा गया.
2005 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से भारत के लिए डेब्यू करने वाले श्रीसंत ने तीनों फॉर्मेट में 169 विकेट लिए हैं. उन्होंने शो में कहा-
मुझे पूरी जिंदगी... मैं बोल सकता हूं. आप जानते हैं, बॉम्बे के नीचे सब कुछ मद्रासी जैसा था. मैं अंडर 13 से अंडर 14, अंडर 16, अंडर 19 हर जगह ये सुनता रहा. फिर हमें कोच्चि (टस्कर्स केरल) टीम मिली और वो फिर से देश के लिए खेलने जैसा था.
टीम ने नहीं दी सैलेरी
उन्हें काफी भुगतान करना है. उन्होंने अभी तक भुगतान नहीं किया. मुथैया मुरलीधरन, महेला जयवर्धने को आपको शो में लाना चाहिए. वो आपको बताएंगे. ब्रेंडन मैक्कलम भी वहां थे.
इसके बाद श्रीसंत ने हसंते हुए कहा-
मुझे ऐसा लगता है कि बीसीसीआई ने उन्हें पैसा दे दिया है. हमें भी पेमेंट कर दो. जब भी करो, हर साल 18 फीसदी का ब्याज याद रखना.
श्रीसंत ने इसके बाद मजाकिया लहजे में कहा कि उन्हें लगता है कि उनके बच्चों की शादी तक उन्हें पैसे मिल जाएंगे. उन्होंने कहा कि टीम तीन साल चलने वाली थी, मगर पहले साल में ही खत्म हो गई.
ये भी पढ़ें :-