अमेरिका की टीम ने तोड़ा भारत का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास में अब तक नहीं हुआ है ऐसा

अमेरिका की टीम ने तोड़ा भारत का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास में अब तक नहीं हुआ है ऐसा
विकेट लेने के बाद जश्न मनाती अमेरिका की टीम

Highlights:

अमेरिका की टीम ने इतिहास रच दिया है

अमेरिका की टीम ने वनडे में सबसे कम स्कोर को डिफेंड किया है

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुनिया की टॉप 8 टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. लेकिन इस बीच और भी कई क्रिकेट मैच खेले जा रहे हैं. अल अमीरात में आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के मैच हो रहे हैं जिसमें अमेरिकी टीम ने इतिहास रच दिया है. अमेरिका ने ओमान के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया और कुछ ऐसा किया जो अब तक क्रिकेट की दुनिया में देखने को नहीं मिला था. 

अमेरिका ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

अमेरिका की टीम ने पुरुषों के वनडे क्रिकेट में सबसे कम स्कोर को डिफेंड करे का रिकॉर्ड बनाया है. ओमान की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऐसे में अमेरिका की पूरी टीम सिर्फ 122 रन ही बना सकी. लेकिन अमेरिकी गेंदबाजों को कुछ और ही मंजूर था जिसका नतीजा ये रहा कि ओमान की पूरी टीम 65 रन पर ढेर हो गई. अंत में अमेरिका की टीम ने 57 रन से मुकाबला जीत लिया. 

वनडे में अब तक ऐसा नहीं हुआ है. भारत के नाम पहले ये रिकॉर्ड था. टीम इंडिाय ने साल 1985 में शारजाह के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ 125 रनों का टारगेट को डिफेंड किया था. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 87 रन पर ही ढेर हो गई थी. भारत ने इस मैच में पर 38 रन से कब्जा किया था और इमरान खान ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए थे.

अमेरिका की टीम की तरफ से मिलिंद कुमार ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज 20 रन तक भी नहीं पहुंच पाया. इस तरह पूरी टीम 35.2 ओवरों में 122 रन पर ढेर हो गई.ऐसे में ओमान की टीम 25.3 ओवरों में ही ढेर हो गई. ओमान की तरफ से कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा छू नहीं पाया.

किसी भी तेज गेंदबाज ने नहीं डाली गेंद

बता दें कि इस मैच में एक और रिकॉर्ड बना जिसमें एक भी ओवर किसी पेसर गेंदबाज ने नहीं फेंकी. ओमान की टीम ने 5 स्पिनरों का इस्तेमाल किया. जबकि अमेरिका ने 4 स्पिनरों का इस्तेमाल किया. 

ये भी पढ़ें: 

IPL 2025 में रहा अनसोल्ड, चैंपियंस ट्रॉफी से टीम इंडिया ने फेरा मुंह, भारतीय क्रिकेटर अब इंग्लैंड की टीम के लिए दिखाएगा जलवा

'हमें कमजोर समझते रहो', चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले पाकिस्तानी कप्तान ने क्रिकेट पंडितों और फैंस से लगाई खास गुहार

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कमेंट्री टीम का ऐलान, सुनील गावस्कर से लेकर सुरेश रैना और डेल स्टेन तक दिग्गजों की लिस्ट में जानिए कौन-कौन शामिल?