WPL के इतिहास की सबसे धुरंधर टीम, जानें किसने बनाया सबसे विशाल टोटल

WPL के इतिहास की सबसे धुरंधर टीम, जानें किसने बनाया सबसे विशाल टोटल
एक मैच में बैटिंग के दौरान मारिजान कैप

Story Highlights:

WPL की शुरुआत 2023 सीजन से हुई

यूपी वॉरियर्स का 225 रन WPL का सबसे बड़ा टोटल

यूपी वॉरियर्स ने बनाया सबसे बड़ा टोटल

यूपी वॉरियर्स की टीम ने वीमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा टोटल बनाया है. यूपी की टीम ने 2025 सीजन में आरसीबी महिला टीम के खिलाफ 5 विकेट पर 225 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस मुकाबले में जॉर्जिया वोल ने 56 गेंदों में 17 चौके और 1 छक्के की मदद से 99 रन की शानदार पारी खेली, हालांकि वह शतक से चूक गईं. जवाब में आरसीबी की टीम ने 213 रन बनाए, लेकिन उसे 12 रन से हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी का यह स्कोर टूर्नामेंट का तीसरा सबसे बड़ा टोटल भी है.

दूसरे नंबर पर दिल्ली

यूपी वॉरियर्स के बाद दूसरा सबसे बड़ा टोटल दिल्ली कैपिटल्स की टीम के नाम दर्ज है. दिल्ली के लिए कप्तान मेग लैनिंग ने 43 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली ने 2023 सीजन में 2 विकेट पर 223 रन बनाए, जो डब्ल्यूपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल है.

मुंबई भी पीछे नहीं

चौथे स्थान पर मुंबई इंडियंस की टीम का नाम आता है. मुंबई के लिए हेली मैथ्यूज ने 50 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए, जबकि नैट साइवर-ब्रंट ने भी 41 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों के साथ 77 रन की पारी खेली. इसकी बदौलत मुंबई ने 2025 सीजन में 213 रन बनाए और गुजरात को 47 रन से हराया. यह स्कोर टूर्नामेंट का चौथा सबसे बड़ा टोटल है.

शमी का क्या खत्म हो गया करियर? 47 विकेट भी नहीं दिला सके टीम इंडिया में जगह

IPL से मुस्तफिजुर हुए बाहर तो बांग्लादेश का भारत में वर्ल्ड कप खेलने से इनकार