ईरानी कप के मैच में रेस्ट ऑफ इंडिया को हराकर विदर्भ ने जीत हासिल की. लेकिन इस मैच के दौरान रेस्ट ऑफ इंडिया के यश धुल और रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम से खेलने वाले यश ठाकुर के बीच झगड़ा हो गया. ठाकुर की गेंद पर धुल ने शानदार शॉट खेला और बाउंड्री लाइन पर अथर्व ताइदे ने अद्भुत कैच लपका, लेकिन ठाकुर ने जोश मे जश्न मनाया तो उनकी यश धुल से लड़ाई हो गई और इसी घटना का वीडियो सामने आया.
विदर्भ ने कौन सी बार जीत ईरानी कप का खिताब ?
वहीं मैच की बात करें तो विदर्भ ने अंतिम दिन रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम को दूसरी पारी में 267 रन पर समेटा. इसके चलते विदर्भ ने 93 रन से जीत दर्ज की और घरेलू क्रिकेट के इतिहास में तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया. विदर्भ के लिए दूसरी पारी में चार विकेट हर्ष दुबे ने झटके और यश ठाकुर ने पहली पारी मे चार विकेट चटकाए थे.
ये भी पढ़ें :-